CG News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अज्ञात बीमारी के कारण 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई है। वनांचल ग्राम पंचायत कांदावानी और माहीडबरा में पिछले 12 दिनों में यह रहस्यमयी बीमारी कई लोगों की जान ले चुकी है, जिनमें दो महिलाएं, दो पुरुष और एक चार साल की बच्ची शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग गांव में डोर-टू-डोर सर्वे कर रहा
इस घटना (CG News) के बाद स्वास्थ्य विभाग गांव में डोर-टू-डोर सर्वे कर रहा है और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक किसी ग्रामीण में गंभीर बीमारी का पता नहीं चला है। अधिकांश लोग सर्दी-खांसी जैसी मामूली बीमारियों से पीड़ित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग अभी तक बैगाओं की मौत का सही कारण नहीं पता कर सका है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी मृतकों को पहले सिर और पेट में दर्द हुआ, फिर उल्टी हुई, और अचानक झटका आने से उनकी मौत हो गई। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें अस्पताल ले जाने का समय भी नहीं मिला।
सभी मृतकों में देखने को मिली एक ही तरह की समस्या
घटनास्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और परिजनों और गांववालों के सामने पंचनामा बनाया। परिजनों ने बताया कि मौत का कारण पेट और सिर में दर्द और अचानक झटका आना था।
मृतक की बहू ने बताया कि 15 सितंबर की रात लगभग 3 बजे उसकी सास मंगली बाई (60) को अचानक पेट और सिर में दर्द हुआ। इसके कुछ देर बाद महिला को उल्टी हुई और झटका आने लगा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य महिला की लाश के पास बैठे थे, और लगभग 2 घंटे बाद ससुर खुल्लूर सिंह को भी इसी तरह की समस्या हुई, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
कान्हाखैरा गांव में मनवाती (4) खाना खाकर खेल रही थी, तभी उसे पेट और सिर में दर्द हुआ और झटका आ गया। परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार तिहार सिंह (26) और सुंदरी बाई (35) की भी मौत हुई है।
मृतकों के नाम-
- मंगली बाई – 60 वर्ष
- खुल्लूर बैगा – 62 वर्ष
- मनवाती बाई – 4 वर्ष
- तिहार सिंह बैगा – 26 वर्ष
- सुंदरी बाई – 35 वर्ष
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज से इस घटना की जानकारी मांगी गई, लेकिन वे कुछ कहने से बचते हुए घटनास्थल जाने की बात कहकर निकल गए।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी: उद्योग और वाणिज्य विभाग में बड़ी संख्या में ट्रांसफर, देखें सूची