CG News : पानी की टंकी में मिला 3 दिन पुराना शव, दुर्ग के हजारों घरों में होती रही सप्लाईल

CG News : पानी की टंकी में मिला 3 दिन पुराना शव, दुर्ग के हजारों घरों में होती रही सप्लाईल

ज़रा सोच कर देखिए  जिस टंकी के पानी से आप रोज नहाते हैं, खाना बनाते हैं, पीते हैं, उसी पानी की टंकी से अगर तीन दिन पुराना सड़ा-गला शव बरामद हो जाए तो आपकी हालत क्या होगी? ठीक ऐसा ही खौफनाक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। दुर्ग नगर निगम की जिस 30 फीट गहरी पानी की टंकी से हर दिन हजारों घरों में पानी सप्लाई होती थी, उसी टंकी के अंदर तीन दिन से एक शव तैर रहा था—और किसी को खबर तक नहीं तीन दिन हाद कर्मचारियों ने जब टंकी खोली, तो अंदर पूरी तरह सड़ी-गली हालत में लाश देखकर हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पता चला कि शव कई दिनों से वहीं फंसा था और पानी का स्तर बढ़ने पर ऊपर आया। सबसे हैरान करने वाली बात—निगम तब तक पानी सप्लाई करता रहा, यानी पूरा शहर वही दूषित पानी पीता रहा। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, टंकी की सफाई शुरू कर दी गई है लेकिन सवाल अब भी खड़ा है—शहर की सेहत के साथ इतना बड़ा खेल आखिर कैसे और क्यों हुआ? वही नलघर अधिकार गिरीश दीवान इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से साफ़ बचते हुए नज़र आए  जबकि जिस जगह से शव मिला, वहां 2 से 3 कर्मचारियों की रोज़ाना ड्यूटी रहती है, फिर भी किसी को कुछ पता नहीं चला वहीं महापौर ने घटना को लेकर क्या कहा आपको सुनाते है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article