CG News: बिलासपुर जिले में एक मां ने 24 दिन की दुधमुंही बच्ची को कुएं में फेंक कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी महिला ने पुलिस को हत्या की वजह बताई कि ससुराल वाले बेटी होने पर ताना मारते थे. उसका मान-सम्मान कम होने लगा था. जिसके चलते आरोपी मां ने मासूम को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद बच्ची के गायब होने की कहानी रची थी.
बच्ची की मां ने बताई थी ये कहानी
बच्ची की मां हसीन गोयल ने कहानी बनाई थी कि रविवार की रात को वह नवजात को लेकर कमरे में सो रही थी. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जब उसकी रात 2 बजे के आस-पास नींद खुली और दूध पिलाने के लिए बच्ची को देखा तो वह गायब मिली. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी.
2 दिन से गायब बच्ची की मस्तूरी थाना क्षेत्र (CG News) में कुएं में लाश मिली थी. किरारी निवासी करण गोयल पेशे से किसान था. उसकी पत्नी हसीन गोयल ने बच्ची को 24 दिन पहले ही जन्म दिया था.
पुलिस के अनुसार, घर में एक दरवाजा और छत का रास्ता है. महिला और बच्ची जिस कमरे में सो रही थी, महिला ने उसका दरवाजा खुद ही बंद किया था. इसलिए पुलिस को घटना के बाद से ही बच्ची की मां और परिजन पर शक था.
सख्ती से पूछताछ के बाद मां ने स्वीकार किया अपराध
पुलिस की टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉड, FSL और ACCU की टीम जांच कर रही थी. इसी दौरान बच्ची की लाश घर के पास के ही एक कुएं में पाई गई. डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की मां और उसके परिजनों से सख्ती से पूछताछ की गई.
बच्ची का मां हसीन गोयल शुरुआत में पुलिस को गुमराह करती रही. बाद में उसने अपराध स्वीकार कर लिया. फिर पुलिस को बच्ची की हत्या करने की वजह बताई. महिला ने बताया कि उसकी पहले से दो बेटियां हैं. ससुरालवाले तीसरी बेटी के पैदा होने पर उसे ताना मारने लगे थे. इसी के चलते उसने बच्ची को कुएं में डाल दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में बैंक मैनेजर 44 लाख की ठगी का शिकार: ठग ने ऐसे ऐंठ लिए पैसे, बैंककर्मी ने रिश्तेदारों से भी ले लिए थे उधार