CG News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में जहरीला मशरूम खाने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. तो वहीं एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. मामला थाना मरवाही क्षेत्र के मरवाही के नवा टोला गांव का है.
दरअसल, नवाटोला के निवासी (CG News) अशोक चंद्रा और उनके परिवार ने शुक्रवार की शाम जंगल से लाकर मशरूम पकाकर खाया था. परिवार के सभी सदस्य सब्जी खाने के बाद अचानक उल्टियां करने लगे. वहीं दो साल की बच्ची सिद्धि चंद्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए मरवाही के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसको इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
सभी बीमार लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
लेकिन बच्ची की शनिवार सुबह करीब 10 बजे के आस-पास मौत हो गई. इसके बाद घर के बाकी सभी बीमार लोगों को आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से मरवाही (CG News) अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल में सभी का इलाज जारी है. मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
मरवाही BMO डॉ. हर्षवर्धन मेहर ने माडिया से बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. परिवार के आठ सदस्यों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी मिली है कि जंगल से लाकर किसी चीज की सब्जी परिवार ने खाई थी. जिसकी वजह से उल्टी और पेट दर्द जैसी शिकायत हुई.
मशरूम को मानसून में खाएं या नहीं?
मशरूम को मानसून में खाना चाहिए या नहीं इसके सवाल के जवाब से पहले आपको समझना चाहिए कि मशरूम आपके लिए क्यों जरूरी है. सभी व्यक्ति को इसे अपनी डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए? दरअसल, मशरूम की सब्जी ऐसी अकेली सब्जी है, जिसमें विटामिन D पाया जाता है. सनलाइट के बाद मशरूम विटामिन डी का एक अच्छा स्त्रोत है.
इसमें विटामिन बी भी होता है, जो हड्डियों के लिए काफी अच्छा है साथ ही इम्युन सिस्टम के लिए अच्छा माना जाता है. वहीं इसमें पोटेशियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. वहीं, यह प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट का स्त्रोत है. इनमें कैलोरी भी कम होती है.
साथ ही साथ यह हृदय रोग, अल्जाइमर, कैंसर और मधुमेह जैसी स्वास्थ्य स्थितियों के विकास के जोखिम को भी कम कर सकते हैं.
इसे मानसून डाइट में शामिल करें या नहीं?
अब सवाल यह उठता है कि इतनी हेल्दी वेजिटेबल को मानसून डाइट में शामिल करें या नहीं? तो इसका जवाब है नहीं. हर व्यक्ति को मानसून के मौसम में अपनी डाइट के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता होती है. ऐसी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए, जो उन्हें बीमार कर सकती है. ह्यूमिडिटी से बैक्टीरिया और फंगस पनपते हैं. इसके चलते फ्लू और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने का चांस कई गुना बढ़ जाता है.
इसलिए ना खाएं मशरूम
दरअसल, मशरूम गीली मिट्टी में बनता है. इस मौसम में जब बारिश होती है तो बैक्टीरिया मिट्टी पर आ जाते हैं. जिसके चलते यह बैक्टीरिया मशरूम पर भी ट्रांसफर हो जाते हैं. ऐसे में अगर मशरूम खाते हैं, तो इससे बीमार होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
इसके साथ ही बारिश के मौसम में मशरूम ढेर सारे बीजाणु पैदा करते हैं. अधिक मोल बनाते हैं. बहुत से लोगों के लिए ये बीजाणु एलर्जी का स्रोत हो सकते हैं. इसलिए भी मशरूम को अवॉयड करने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Congress: जल्द हो सकते हैं CG में बड़े बदलाव! कांग्रेस की PCC बदलने की तैयारी; दीपक बैज ने अपना सख्त रुख