CG NEWS: डेंगू की चपेट में आए राजधानी के 12 इलाके, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG NEWS: डेंगू की चपेट में आए राजधानी के 12 इलाके, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का खतरा टला नहीं था कि अब नई मुसीबत मंडराने लगी है। राजधानी रायपुर में डेंगू का खतरा दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है। रायपुर में बीते 24 घंटों में डेंगू के 15 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में डेंगू से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 277 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी के 12 इलाके डेंगू की चपेट में आ गए है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। बता दें कि मंगलवार को राजधानी में डेंगू के 18 नए मामले सामने आए थे जिसमें से 7 मरीजों का उपचार अस्पताल में ही चल रहा है।

डेंगू से हो चुकी हैं 3 लोगों की मौत
राजधानी रायपुर में डेंगू का खतरा दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है, हालही में डेंगू से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में अभी कोई पुष्टि नहीं की है। दरअसल राजधानी में डेंगू से पहली मौत 29 जून को रामनगर में रहने वाली 13 वर्ष बच्ची की हुई है। वहीं दूसरी मौत चूणामणि वार्ड निवासी महेश पनिका की 13 वर्षीय बेटी की हुई है, तीसरी मौत का मामला लमकेनी निवासी एक व्यक्ति का आया है। जिनकी रविवार को ही राजधानी के एक निजी अस्पताल में मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहा है।

इस इलाके को बनाया था हॉटस्पॉट
रायपुर में डेंगू से सबसे प्रभावित इलाका था रामनगर राम नगर है यहां डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं कुछ दिनों पहले रामनगर में 7 दिनों में डेंगू के कुल 40 मामले सामने आए थे। राजधानी के रामनगर इलाके में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज सामने आने के बाद इस जगह को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक रामनगर में डेंगू के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं,जो पिछले वर्ष की तुलना में सबसे ज्यादा है। डेंगू के 40 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं नगर निगम ने शहर के हर इलाके में एंटीलार्वा के छिड़काव भी शुरू कर दिया है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password