Saraipali: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छत्तीसगढ़ के सरायपाली में एक बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में कई कई यात्रियों को चोटें आई हैं जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल हुआ यूं कि रायपुर से उड़ीसा कटक की ओर जा रही डॉल्फिन बस सरायपाली के ग्राम भोतलडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार ,लगभग 25 से 30 यात्री घायल हो जाने की जानकारी मिली है। बस के पलट जाने की सूचना मिलने के बाद सरायपाली थाना और सिंघोडा थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद घायलों को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं बता दें कि हादसे में 4 मरीजों की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया है।