CG News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल की डॉक्टर की डिग्री खतरे में पड़ती नजर आ रही है। डॉक्टर जायसवाल पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षित कोटे से मेडिकल में एडमिशन लेने का आरोप लगा है।
समाजसेवी ने लगाए आरोप
ग्राम पंचायत जिल्दा के समाजसेवी विजेंद्र कुमार ने डॉक्टर विनय जायसवाल पर यह आरोप लगाया है। विजेंद्र कुमार ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज करने के लिए खड़गवा थाने में आवेदन प्रस्तुत किया है। जानकारों के अनुसार यदि आरोप सही पाया गया तो विधायक जायसवाल की डॉक्टर की डिग्री छीन भी सकती है।
कांग्रेस विधायक ने आरोपों को गलत बताया
वहीं, डॉक्टर विनय जायसवाल ने इस आरोप को गलत बताया है। समाजसेवी विजेंद्र कुमार का कहना है कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल अपने मेडिकल की पढ़ाई के दौरान बनिया जाति से कलार जाति में फर्जी तरीके से नाम लिखवा कर जाती प्रमाण पत्र बनवा कर डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है जिसका मेरे पास प्रमाणित दस्तावेज है ।
फर्जी तरीके से आरक्षण प्राप्त
2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में मनेंद्रगढ़ सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने हैं। अब उन पर डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के दौरान फर्जी तरीके से आरक्षण प्राप्त करने का बड़ा आरोप लग रहा है। ग्राम पंचायत जिल्दा के समाजसेवी विजेंद्र कुमार ने थाना खड़गवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बघेल सरकार ने पुलिस महकमें में किया बड़ा बदलाव, इन आधिकरियों का हुआ तबादला
Relationship Tips: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए याद रख लीजिए गीता में लिखी ये बातें, जानें क्या