CG NEWS: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के बसंत मल्टीप्लेक्स के सामने एक दुकान में भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, आग डिस्पोजल दोना पत्तल के दुकान में लगी है।
https://www.facebook.com/100003196551818/videos/1273804863185165/
मामला, शहर के खरसिया रोड बसंत मल्टीप्लेक्स के पास का बताया जा रहा है। जिसके सामने दोना पत्तल के दुकान में आग गल गई। वहीं दोना पत्तल दुकान के समीप, दो और दुकान आए आग के चपेट में आ गए है। मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग लगने का कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।