CG New Govt Vacancy : क्यों नहीं दिख रहा सिविल जज के 48 पदों का विज्ञापन ? बिना आरक्षण रोस्टर के हुआ था जारी

CG New Govt Vacancy : क्यों नहीं दिख रहा सिविल जज के 48 पदों का विज्ञापन ? बिना आरक्षण रोस्टर के हुआ था जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी CG PSC ने सिविल जज के 48 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, लेकिन इस विज्ञापन की लिंक पर क्लिक करने पर - फ़ाइल या डाइरेक्टरी उपलब्ध नहीं है। (File or directory not found) का नोटिफिकेशन दिखा रहा है। दरअसल, सीजीपीएससी द्वारा जारी किए गए सिविल जज के 48 पदों के विज्ञापन को बिना आरक्षण रोस्टर के जारी किया गया था। जिसके बाद यह विज्ञापन चार्चा का विषय बन गया है।

बता दें कि इससे पहले राज्य सेवा के लिए भी बिना आरक्षण के विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इस तरह के सीजीपीएससी द्वारा जारी किए गए इस तरह के विज्ञापनों के चलते आरक्षित वर्ग के लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं अब सिविल जज के 48 पदों के लिए जारी किए गए विज्ञापन की लिंक नहीं खुलने से पदों की भर्ती के लिए संशय बना हुआ है। हालांकि, पीएससी द्वारा जारी किए गए पदों के नोटिफिकेशन के चलते छत्तीसगढ़ के युवाओं में उत्साह है।

publive-image

यहां बता दें कि CG PSC द्वारा सिविल जज के लिए जारी किए गए विज्ञापनों के अनुसार इस पद के लिए 26 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जैसे ही विज्ञापन की लिंक खुलने लगेगी इच्छुक उम्मीदवार दिए गए नोटफिकेशन को पढ़ सकेंगे और पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार कोरोना काल के समय सिविल जज की परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था अब करीब दो साल बाद यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं छत्तीसगढ़ में इन दिनों आरक्षण का मुद्दा चल रहा है। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद पीएससी द्वारा जारी की गई भर्तियों के संबंध में असमंजस की स्थिति थी।

इस लिंक पर क्लिक करके देखें नोटिफिकेशन - https://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_CJ_2022_08122022.PDF

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article