इंडिगो एयरलाइंस जुटा रहा यात्रियों की जानकारी: रायपुर से जयपुर, रांची तक नई फ्लाइट की सुविधा होगी शुरू

CG New Flights: रायपुर से जयपुर तक के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसको लेकर इंडिगों एयरलाअइंस रायपुर में सर्वे कर रहा है। इस सर्वे का उद्देश्य ट्रेवल करने वाले यात्रियों की जानाकारी जुटाना है।

इंडिगो एयरलाइंस जुटा रहा यात्रियों की जानकारी: रायपुर से जयपुर, रांची तक नई फ्लाइट की सुविधा होगी शुरू

CG New Flights: राजधानी रायपुर से जयपुर, रांची, पटना, विशाखापट्नम और चंडीगढ़ के लिए नई फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरलाइंस के अफसरों ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। अफसर इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं कि नई उड़ानों को रोजाना पर्याप्त यात्री मिलेंगे या नहीं। इन उड़ानों को हफ्ते में सातों दिन संचालित करना होगा या तीन से चार दिन।

इन शहरों के लिए फ्लाईट की मांग

हालांकि इस बार यह तय माना जा रहा है कि अगले साल से राज्य के लोगों को कई नए शहरों के लिए उड़ानें मिलनी शुरू हो जाएगी। इन शहरों के अलावा गुवाहाटी, राजकोट और सूरत के लिए भी नई उड़ानों की योजना तैयार की जा रही है। रायपुर से सबसे ज्यादा जयपुर, पटना और विशाखापट्नम के लिए उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है।

लगातार मांग के बाद शुरू होंगी फ्लाईट

व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के लिए इन उड़ानों को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय और पीएमओ दफ्तर तक चिट्ठी पहुंचाई गई थी। लगातार मांग के बाद ही एयरलाइंस वाले इस रूट पर उड़ान शुरू करने दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस के वरिष्ठ अफसरों ने राजधानी के बड़े ट्रैवल्स कंपनियों के संचालकों से मुलाकात की। इंडिगो एयरलाइंस और ओडिशा सरकार के बीच समझौते के तहत भुवनेश्वर से बैंकॉक के लिए नई इंटरनेशनल उड़ान संचालित की जा रही है।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: MP के उत्तरी हिस्से में बढ़ेगी ठंड, पचमढ़ी और अमरकंटक रहेंगे सबसे ठंडे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article