बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी। इस ट्रेन में सफर करने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुविधा का शुभारंभ होगा। बता दें 11 दिसंबर को इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन बिलासपुर और नागपुर के बीच एक सप्ताह में 6 दिन के लिए चलेगी।
ये होंगे स्टॉपेज
आपको बता दें छत्तीसगढ़ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 11 दिसम्बर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। ट्रेन के बिलासपुर से नागपुर के बीच के स्टॉपेज की बात करें तो राज्य के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया और नागपुर होकर गुजरेगी। सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी 6 दिन इस ट्रेन का संचालन होगा। 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये पटरी पर दौड़ेगी। यानि 412 किलो मीटर का सफर तय करने में इसे 5.30 घण्टे का समय लगेगा। एक बार में एक ट्रेन में 1128 यात्री सफर कर सकते हैं। वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से छत्तीसगढ़ के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस दिन रवाना होगी ये वंदे भारत ट्रेन, बिलासपुर के यात्रियों को मिलेगा फायदा#indianrailways #vandebharatexpress @RailMinIndia@AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/FFbhZV2AGT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 8, 2022