दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण: माओवादी नेता सुधरू कश्यप ने एसपी के सामने किया सरेंडर

CG Naxalite Surrender: दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, माओवादी नेता सुधरू कश्यप ने एसपी के सामने किया सरेंडर

CG Naxalite Surrender

CG Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में बुधवार को माओवादी नेता सुधरू कश्यप ने दंतेवाड़ा के एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया। सुधरू कश्यप पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य की पुनर्वास योजना का लाभ मिलेगा। फिलहाल, सुधरू कश्यप से पूछताछ की जा रही है, ताकि नक्सल गतिविधियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सके।

बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक जारी

बता दें कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक जारी है। 5 से 23 दिसंबर के बीच बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 10 लोगों की हत्या की गई, जिनमें 3 भाजपा कार्यकर्ता और 1 आंगनबाड़ी सहायिका भी शामिल हैं।

इसके अलावा, माओवादियों ने 24 दिसंबर को बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में चार और हत्याएं की। नक्सलियों ने इन हत्याओं का आरोप पुलिस के मुखबिरी पर लगाया है।

राज्य गठन के बाद से अब तक 1800 लोगों को मारा

Thirty Maoists Turned Women Commandos Add Muscle To Anti-Naxal Operations  In Chhattisgarh

अब तक, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से नक्सलियों द्वारा कुल 1800 लोगों की हत्या की जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश घटनाएं बीजापुर जिले में हुई हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को नक्सलियों की जन अदालत में मार डाला गया।

नक्सलियों ने बीजापुर में की ज्यादा हत्याएं

बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में एक ही दिन में चार हत्याएं की गईं। बीजापुर जिले के रेड्डी गांव के मुकेश नामक युवक को बाजार से अगवा किया गया और फिर उसकी हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।

इसी प्रकार, बीजापुर जिले के कोरचोली में नक्सलियों ने जन अदालत में लखमू पोटाम और एक अन्य युवक की हत्या कर दी। इन घटनाओं के बावजूद, नक्सलियों के आतंक से प्रभावित परिवारों ने रिपोर्ट दर्ज कराने का साहस नहीं जुटाया।

यह भी पढ़ें: रायपुर में पं. प्रदीप मिश्रा का बयान: क्रिसमस पर कहा- दूसरे धर्म में जूठन न खाएं, बच्चों को लाल टोपी पहना जोकर मत बनाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article