CG Naxalite News: 3 माओवादी गिरफ्तार, टिफिन बम के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद

बीजापुर। CG Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने तीन माओवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक टिफिन बम...

CG Naxalite News: 3 माओवादी गिरफ्तार, टिफिन बम के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद

बीजापुर। CG Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने तीन माओवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक टिफिन बम सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। रविवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार माआवादियों को विस्फोटक और नक्सली पोस्टर व बैनर लगाने का काम सौंपा गया था।

गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के पुसनर गांव से पकड़ा

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के पुसनर गांव से तीन माओवादियों को पकड़ा। तलाशी अभियान शनिवार को समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 85वीं बटालियन के जवान, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कर्मी और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल थे।

साहित्य और पर्चे भी बरामद किए

अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान तीनों माओवादियों ने सुरक्षा बलों को प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से अपने संबंधों के बारे में बताया। गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से एक टिफिन बम, जिलेटिन की छड़ें, फ्यूज, बिजली के तार, नक्सली साहित्य और पर्चे बरामद किए गए हैं।

इनके रूप में हुई पहचान

अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार माओवादियों की पहचान रमेश पुनेम (28), भीमा पुनेम (21) और सुक्कू ध्रुव (38) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों माओवादी दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (माओवादियों की एक अग्रिम टुकड़ी) के सदस्य हैं।

सुकमा में भी किया था सरेंडर

कुछ दिन पहले ही छग के प्रभावित सुकमा जिले में भी सुकमा जिले में तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसी दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों के घायल होने की खबर मिली थी।

यह भी पढ़ें- 

Indore News: बाघ ने बनाया बुजुर्ग का शिकार, खाई में मिला आधा खाया हुआ शव

CG Jagdalpur News: बस्तर गोंचा महापर्व में श्रीगोंचा रथयात्रा 20 जून को, 616 वर्षों से चली आ रही परम्परा

MP News: मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की

MP Cyclone Biparjoy Effect: गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर!

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

MP School Holiday: मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 1 जुलाई 2023 से लगेंगे स्कूल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article