CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में अब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आमबात हो गई है. पिछले तीन महीने में करीब 20 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी है. पुलिस और नक्सलियों के बीच आज भी सुबह से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस ने मुठभेड़ में 7 नक्सली मार गिराए हैं. 2 नक्सलियों की बॉडी नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद की है. हालांकि पकड़े गए नक्सलियों की संख्या की आधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हुई है. रेकावाया में 800 जवानों ने ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट फाइव अभियान चलाया था. सुरक्षाबलों ने मौके से AK 47 समेत नक्सली सामग्री बरामद की है. नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़ हुई है.
गुरुवार सुबह से जारी थी मुठभेड़
बता दें कि आज गुरुवार तड़के से ही सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि नारायणपुर-बीजापुर सीमा के जंगलों में DRG-STF की टोली संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान दोनों जिलों की सीमा पर नक्सलियों (CG Naxalite Encounter) ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. इस पर तुरंत जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी.
मुठभेड़ में मारा गया था हार्डकोर नक्स्ली दुधी हुंगा
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बीते शनिवार 18 मई को भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली दुधी हुंगा मारा गया. वहीं अपनी मौत का डर देख मौके से नक्सली भाग खड़े हुए थे. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है. जानकारी मिली है कि पुलिस-नक्सली (CG Naxalite Encounter) के बीच हुई मुठभेड़ में जो हार्डकोर नक्स्ली दुधी हुंगा मारा गया है.
उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज थे. इसके साथ ही दुधी हुंगा पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था.
यह भी पढ़ें: CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया को कोर्ट से बड़ा झटका, चार दिनों की रिमांड पर EOW को सौंपा