CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली ने तेलंगाना में किया सरेंडर, पत्नि समेत डाले हथियार

Chhattisgarh Telangana Naxal Surrender Update: छत्तीसगढ़ के एक नक्सली दंपत्ति ने तेलंगाना के रामागुंडम में पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर कर दिया है।

CG Naxalites Surrender

CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंबे समय तक नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे एक हार्डकोर नक्सली दंपती ने आखिरकार हथियार डाल दिए हैं। दोनों ने तेलंगाना के रामागुंडम में पुलिस कमिश्नर के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

कौन हैं ये नक्सली?

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में लच्छन्ना उर्फ गोपन्ना और उसकी पत्नी अंकुबाई उर्फ अनितक्का शामिल हैं। लच्छन्ना पर 25 लाख और अनितक्का पर 8 लाख का इनाम घोषित था। दोनों कई सालों से नक्सली संगठन में अहम भूमिकाएं निभा रहे थे।

कई सालों तक रहे सक्रिय

लच्छन्ना को 2023 में डीकेएसजेडसीएम (DKSZCM) का पद मिला था। इससे पहले वह 2007 में उत्तर बस्तर के टेक्निकल डिपार्टमेंट का प्रभारी रह चुका है। वहीं, उसकी पत्नी अनितक्का भी तेलंगाना के सिरपुर दलम में सक्रिय रह चुकी है और 2002 में उसे एसीएम (ACM) बनाया गया था। 2007 में वह भी टेक्निकल डिपार्टमेंट में भेजी गई और हाल ही में डीवीसीएम (DVCM) के पद पर थी।

पुलिस को मिल सकती हैं अहम जानकारियां

बताया जा रहा है कि दोनों करीब 22 से 23 सालों से नक्सल मूवमेंट का हिस्सा रहे हैं और संगठन की अंदरूनी जानकारी रखते हैं। इनके सरेंडर के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस भी अब इनकी पूरी हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है। संभावना है कि इनसे पूछताछ में नक्सली ऑपरेशनों और रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

संगठन को बड़ा झटका

इन दोनों के सरेंडर को नक्सली संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि ये दोनों लंबे समय तक बस्तर में सक्रिय रहे और कई तकनीकी और रणनीतिक भूमिकाएं निभा चुके हैं।

CG Rape Case: बलरामपुर में कथित पत्रकार ने आदिवासी महिला के साथ सालों तक किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

CG Patrakar Rape Case

CG Patrakar Rape Case: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक आदिवासी महिला का सालों तक यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना करने वाले एक कथित पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article