CG Raipur Alkaline Water Plant: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर अटल नगर के पचेड़ा गांव में ‘झरिया’ एल्कलाइन वॉटर बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट पूरी तरह स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा और इसका उद्देश्य है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और राज्य में पर्यावरण-संवेदनशील उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करना।
प्लांट का संचालन अभनपुर के शारदा स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने समूह की दीदियों से संवाद कर एल्कलाइन वॉटर प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की तकनीकी जानकारी ली और खुद भी इस जल का स्वाद चखा। उन्होंने इसे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि यह पहल ‘लखपती दीदी’ जैसी योजनाओं को गति देने वाली है।
‘झरिया’ मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल का भी लोकार्पण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘झरिया’ मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल का भी लोकार्पण किया, जिसके माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन पेयजल की मांग कर सकेंगे।
यह पूरी पहल नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के संयुक्त सहयोग से हुई है। इस प्लांट में 10 महिलाएं स्थायी रूप से कार्य कर रही हैं।
हाईटेक प्लांट में दो आधुनिक प्रयोगशालाएं भी स्थापित
इस हाईटेक प्लांट में दो आधुनिक प्रयोगशालाएं भी स्थापित की गई हैं, जो जल की शुद्धता और एल्कलाइन स्तर की जांच करेंगी। यहां से रायपुर, नवा रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता युक्त एल्कलाइन जल की आपूर्ति की जाएगी।
सबसे खास बात यह है कि यह जल 500 एमएल की काँच की बोतलों में वितरित किया जाएगा, जिससे प्लास्टिक उपयोग में कमी आएगी और ‘नो प्लास्टिक जोन’ की दिशा में नवा रायपुर अग्रसर होगा।
पहले ही दिन 200 बोतलों की मांग
समूह की अध्यक्ष पूनम बारले ने बताया कि उन्हें आज पहले ही दिन भारतीय प्रबंध संस्थान नवा रायपुर से 200 बोतलों की मांग प्राप्त हुई है, जिसे समूह की महिलाएं स्वयं ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचा रही हैं। इस मौके पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: NSUI रायपुर से अनुशासनहीन और निष्क्रिय 61 पदाधिकारी हटाए गए: 16 को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, इस वजह से लिया गया फैसला
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS अफसर: अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को मिला होम कैडर, देखें सूची