नारायणपुर में पॉलिथीन में पैक गौ मांस बरामद: तीन आरोपी पकड़े गए, गुपचुप तरीके से चल रही थी अवैध गतिविधि

Narayanpur Cow Meat Case: नारायणपुर में पॉलिथीन में पैक गौ मांस बरामद, तीन आरोपी पकड़े गए, गुपचुप तरीके से चल रही थी अवैध गतिविधि

Narayanpur Cow Meat Case

Narayanpur Cow Meat Case: नारायणपुर जिले के शांत कहे जाने वाले शांति नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गौ मांस की अवैध बिक्री का मामला सामने आया। यह कार्रवाई तब हुई, जब स्थानीय युवाओं को इस अवैध गतिविधि की भनक लगी और उन्होंने समय रहते पुलिस को सूचना देकर बड़ा अनर्थ होने से रोक लिया।

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। पातुर बेड़ा इलाके से दो युवक, गौ मांस बेचने के इरादे से शांति नगर निवासी सोमारू सलाम के घर पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वे सौदा तय करने लगे, आसपास के युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।

तीन आरोपी पकड़े गए, गौ मांस बरामद

मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली, जहां से पॉलिथीन में पैक किया हुआ गौ मांस (Cow Meat) बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ गौ हत्या (Cow Slaughter) और अवैध मांस बिक्री से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

नारायणपुर पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस अवैध कारोबार के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है।

यह भी पढ़ें: बालोद के ढोर्रीठेमा जंगल में बड़ी वन विभागीय कार्रवाई: 22 वन्यजीवों के साथ तीन शिकारी गिरफ्तार, दो बंदूकें और बाइक जब्त

यह भी पढ़ें: Raipur : छत्तीसगढ़ को एक और सौगात,रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article