नारायणपुर में फूड पॉइजनिंग से 5 की मौत: बस्तर सांसद महेश कश्यप का विवादित बयान, कांग्रेस और माओवाद को बताया जिम्मेदार

Narayanpur Food Poisoning: नारायणपुर में फूड पॉइजनिंग से 5 की मौत, बस्तर सांसद महेश कश्यप का विवादित बयान, कांग्रेस और माओवाद को बताया जिम्मेदार

CG News

Narayanpur Food Poisoning: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur District) के अबूझमाड़ क्षेत्र के डुंगा गांव (Dunga Village) में फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक दो माह की मासूम बच्ची भी शामिल थी। ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा एक मृत्यु भोज के दौरान हुआ, जहां दूषित खाना खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद करीब 20 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम मौके पर पहुंची और सभी बीमार ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद: जीएडी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया

सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस और माओवाद पर साधा निशाना

नारायणपुर में फूड प्वाइजनिंग से 3 बच्चों की मौत, अबूझमाड़ के गोट गांव की  घटना

इस घटना पर बस्तर सांसद महेश कश्यप (Bastar MP Mahesh Kashyap) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना केवल लापरवाही का परिणाम नहीं, बल्कि वर्षों से चले आ रहे प्रशासनिक उपेक्षा और माओवाद (Maoism) की समस्या का नतीजा है।सांसद ने कहा "पूर्व की कांग्रेस (Congress) सरकार ने इस क्षेत्र के विकास की कभी परवाह नहीं की, और माओवाद ने यहां प्रगति की हर कोशिश को कुचल दिया। यही वजह है कि ग्रामीण आज भी स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।"

कश्यप ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए और इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सख्त निगरानी रखी जाए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 29 अक्टूबर से लागू होगा नया रोस्टर: चार डिवीजन बेंच और 16 सिंगल बेंच करेंगी मामलों की सुनवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article