Narayanpur BJP Leader Murder Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में हुए भाजपा नेता रतन दुबे (Ratan Dube) की हत्या के मामले में अब बड़ा मोड़ आया है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) ने इस मामले में कांग्रेस (Congress) से जुड़े नेता शिवानंद नाग (Shivanand Nag) को रायपुर (Raipur) से गिरफ्तार किया है। शिवानंद नाग नारायणपुर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इस दिन जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट: परीक्षा का मूल्यांकन पूरा, तैयारी अंतिम चरण में
जगदलपुर की कोर्ट में पेशी संभव

सूत्रों की मानें तो NIA की टीम शिवानंद नाग को जल्द ही जगदलपुर (Jagdalpur) स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश कर सकती है। यह गिरफ्तारी मामले में राजनीतिक और नक्सली गठजोड़ की गंभीरता की ओर इशारा करती है।
हत्या से तीन दिन पहले था विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि 4 नवंबर 2023 को, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी गई थी। वह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य भी थे।
हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों (Naxals) ने ली थी और इसके बाद एक पर्चा (Pamphlet) भी जारी किया गया था।
नक्सलियों ने लगाए थे कई आरोप
पर्चे में नक्सलियों ने दावा किया था कि रतन दुबे धर्मांतरण (Religious Conversion) के नाम पर आदिवासियों को भड़का रहा था और आमदाई खदान (Aamdai Mine) और पुलिस कैंपों का समर्थन कर रहा था।
साथ ही RSS और भाजपा के माध्यम से आदिवासियों को संगठनों से जोड़ने की बात कही गई थी। यही नहीं, उस पर पुलिस मुखबिरी (Police Informer), सरकारी धन का गबन और किसानों पर हमला करवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए।
शिवानंद नाग की गिरफ्तारी से नक्सली कनेक्शन की जांच तेज
अब NIA की कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि हत्या की साजिश में राजनीतिक संबंध की भी जांच की जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस केस में और कौन-कौन नाम सामने आते हैं और क्या यह केवल नक्सली हमला था या इसके पीछे गहरा राजनीतिक षड्यंत्र भी छुपा है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस की ओर से अभी कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन भाजपा नेताओं ने इसे “नक्सलियों और कांग्रेस के बीच सांठगांठ” का परिणाम बताया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: अब जमीन की रजिस्ट्री होते ही अपने आप हो जाएगा नामांतरण, तहसीलदार का दखल खत्म