रायपुर। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही एक मामला अब छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है। यहां एक युवती के दोस्त ने ही उसे उड़ीसा ले जाकर मौत के घाट उतार दिया और युवती के परिजनों को युवती के वाट्सएप मैसेज दिखाकर भ्रमित करता रहा। हलांकि, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कोलकाता भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि कोरबा निवासी 26 साल की युवती तनु कुर्रे रायपुर में एक्सिस बैंक की मोवा ब्रांच में काम करती थी। इस बीच उसकी मुलाकात एक व्यापारी सचिन अग्रवाल से हुई। दोनों के बीच हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। जानकारी के अनुसार सचिन अग्रवाल ओडिशा बलांगीर रहने वाला है, जो अपने व्यापारिक कार्य के चलते रायपुर आता था और इसी बीच तनु से मुलाकात करता था।
जब 21 नवंबर 2022 को तनु ने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक जब उन्हें तनु की खबर नहीं मिली तो उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। मोवा थाना पुलिस ने 22 नवंबर को तनु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। एक तरफ परिजन तनु की गुमशुदगी को लेकर परेशान थे तो दूसरी तरफ आरोपी सचिन तनु के परिजनों के संपर्क में रहते हुए उन्हें भ्रमित करता रहा। वह तनु के वाट्सएप मैसेज जरिये परिजनों को यह भरोसा दिलाता रहा कि वह सुरक्षित है।
छत्तीसगढ़ पुलिस गुमशुदा तनु की तलाश कर रही थी, इसी बीच ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगते हुए बताया कि ओडिशा बलांगीर जिले में तुरईकेला के जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली है। जब 30 नवबंर को युवती के शव की फोटो परिजनों के दिखाई गई तो उन्होंने तनु को पहचान लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सचिन 21 नवंबर को बैंक से निकलने के बाद तनु को अपने साथ ले जाते दिखाई दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने ओडिशा में पहले युवती हत्या की, इसके बाद उसकी लाश को बलांगीर तुरईकेला के जंगल में उसके शव को पेट्रोल या किसी अन्य केमिकल से अधजला कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी फरार बताया जा रहा है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।