छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: बीजेपी ने 10 नगर निगम में नियुक्त किए प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारी

CG Municipal Elections BJP: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने 10 नगर निगम में प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारी नियुक्त किए

CG Municipal Elections BJP

CG Municipal Elections BJP: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने 10 नगर निगम में प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार, रायपुर के लिए राम विचार नेताम को प्रभारी मंत्री और संदीप शर्मा को संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1881713451422355492

publive-image

कौन, कहां का प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारी बना

  • रायपुर: प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, संगठन प्रभारी संदीप शर्मा।
  • बिलासपुर: प्रभारी मंत्री अरुण साव, संगठन प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल।
  • दुर्ग: प्रभारी मंत्री विजय शर्मा संगठन प्रभारी संतोष पांडेय
  • कोरबा: प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, संगठन प्रभारी रजनीश सिंह
  • अंबिकापुर: प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राव और भीमसेन अग्रवाल।
  • चिरमिरी: प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, संगठन प्रभारी नारायण चंदेल
  • धमतरी: प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा, संगठन प्रभारी शिवरतन शर्मा
  • जगदलपुर: प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, संगठन प्रभारी ललित चंद्राकर
  • रायगढ़: प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी, संगठन प्रभारी अनुराग सिंह देव

दुर्ग में दो संगठन सहप्रभारी भी बनाए

नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर घोषित किए गए बीजेपी के प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारियों में दुर्ग पर ज्यादा फोकस किया गया है। यहां प्रभारी मंत्री विजय शर्मा को बनाया गया है, वहीं संगठन प्रभारी संतोष पाण्डेय के साथ तीन संगठन सहप्रभारी भी बनाए गए हैं। इनमें लाभचंद बाफना और राजीव अग्रवाल शामिल हैं। दुर्ग में संयोजक जितेंद्र वर्मा और सहसंयोजक कांतिलाल बोथरा को नियुक्ति किया गया है।

अंम्बिकापुर में दो संगठन प्रभारी नियुक्त

बीजेपी ने अंम्बिकापुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए दो संगठन प्रभारी नियुक्त किए हैं। इनमें कृष्ण कुमार राव और भीमसेन अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई है। यहां प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को नियुक्त किया है।

आठ नगर निगम में एक-एक प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारी नियुक्त

बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए दुर्ग और अम्बिकापुर को दोड़ बाकी आठ नगर पालिका निगम में एक-एक प्रभारी मंत्री और संगठन प्रभारी नियुक्त किया है।

नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को

छत्तीसगढ़ की नगर और ग्रामीण सरकार के चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने सोमवार को किया। नगरीय निकाय के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा। इसके परिणाम 15 फरवरी को आएंगे। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे। इसके रिजल्ट 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  दुर्ग में ट्रैक्टर शोरूम मालिक से मिले 1 करोड़ कैश: आचार संहिता के बीच कार से राशि बरामद, IT कर रही पूछताछ

पहली बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ

इस हिसाब से नगरीय निकाय चुनाव एक चरण और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार नगर​ निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो रहे हैं।

सीजी पेंशन केस में पैसों की डिमांड, सस्पेंड: BEO कार्यालय की 2 क्लर्क प्रकरण निपटाने मांगती थीं घूस, ऑडियो वायरल

CG bribe case suspended

CG bribe Case Suspended: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दो महिला क्लर्क को रिश्वत मांगने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। बीईओ कार्यलय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 की महिला कर्मचारी जागृति साहू और दीपा निषाद पेंशन प्रकरण के लिए पैसों की डिमांड करती थीं। जिसका ऑडियो वायरल होने पर DEO ने कार्रवाई की और दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article