Advertisment

मुंगेली टेमरी में धान खरीदी में गड़बड़ी: सहकारी समिति प्रभारी पर गिर सकती है गाज, किसानों ने किया था चक्‍काजाम

CG Paddy Procurement Center Temri: मुंगेली टेमरी में धान खरीदी में गड़बड़ी, सहकारी समिति प्रभारी पर गिर सकती है गाज, टेमरी सेवा सहकारी समिति प्रभारी को नोटिस

author-image
Sanjeet Kumar
CG Paddy Procurement Center Temri

CG Paddy Procurement Center Temri

CG Paddy Procurement Center Temri: छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हो गई है। उपार्जन केंद्रों पर किसान धान बेच रहे हैं। इसी बीच मुंगेली जिले के टेमरी सहकारी समिति में धान खरीदी में गड़बड़ी करने पर किसानों ने विरोध कर चक्‍का जाम कर दिया। इस मामले में अब सेवा सहकारी समिति टेमरी के प्रभारी पर गाज गिर सकती है। प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Advertisment

16 क्विंटल धान की खरीदी का विरोध

बता दें कि नवागढ़ मुख्यमार्ग पर 18 नवंबर को किसानों ने धान खरीदी (CG Paddy Procurement Center Temri) में प्रभारी की मनमानी के विरोध में चक्‍का जाम कर दिया थाा। किसानों ने धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। टेमरी धान उपार्जन केंद्र के किसानों ने आरोप लगाया था कि उनसे 21 क्विंटल की जगह 16 क्विंटल धान समिति के द्वारा खरीदी जा रही है। इसी के साथ उपार्जन केंद्र में प्रति एकड़ 16 क्विंटल की दर से बारदाना उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं। इसका किसानों ने जमकर विरोध।

किसानों को हुई गलतफहमी

किसानों के विरोध के बाद प्रशासन और पुलिस के अफसर (CG Paddy Procurement Center Temri) मौके पर पहुंचे। जहां किसानों को समझाइश दी। वहीं इस मामले में विभागीय अफसर बताते हैं कि समिति कर्मचारी और किसानों के बीच कोई गलतफहमी हुई है। इसके चलते किसानों ने विरोध जताया है। मुंगेली जिले में कलेक्टर के निर्देश पर किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी जा रही है।

समिति प्रभारी पर गिर सकती है गाज

किसानों के विरोध के बाद कलेक्टर (CG Paddy Procurement Center Temri) राहुल देव ने सेवा सहकारी समिति प्रभारी को नोटिस देने के आदेश दिए हैं। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त हितेश कुमार श्रीवास ने टेमरी सेवा सहकारी समिति प्रभारी दाऊ सिंह परिहार को कारण बताओ नोटिस भेजा है। नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं मिला तो प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बर्फीली पहाड़ियों में अदृश्य होकर रहता है ये उल्लू, दिन में साफ देता है दिखाई!

किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

कलेक्‍टर ने जानकारी दी कि जिले में धान (CG Paddy Procurement Center Temri) खरीदी सुचारू रूप से चल रही है। धान खरीदी की व्यवस्था में पारदर्शिता का ध्‍यान रखा जा रहा है। इसके लिए कलेक्टोरेट में कमांड सेंटर बना है, जहां से मॉनटिरिंग की जा रही है। किसानों को उपार्जन केंद्रों पर यदि कोई दिक्‍कत या समस्‍या आती है तो उसके समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9406275534 एवं 8641002203 भी दिया गया है। इस पर कॉल करके किसान अपनी समस्‍या का समाधान पा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भारतीय महिला युवा शतरंज खिलाड़ी ब्रिस्टी मुखर्जी ने भरे मंच पर भारतीय संस्कृति का परिचय दिया

Advertisment
Farmers protest Notice CG Paddy Procurement Center Temri Service Cooperative Society In-charge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें