मुंगेली से लापता मासूम लाली का 15 दिन बाद भी सुराग नहीं: 1.40 लाख रुपये का इनाम घोषित, पुलिस की 7 टीमें कर रही तलाश

Mungeli Girl Missing: मुंगेली से लापता मासूम लाली का 15 दिन बाद भी सुराग नहीं, 1.40 लाख रुपये का इनाम घोषित, पुलिस की 7 टीमें कर रही तलाश

Mungeli Girl Missing

Mungeli Girl Missing: मुंगेली जिले (Mungeli District) के लोरमी तहसील (Lormi Tehsil) के कोसाबाड़ी गांव (Kosabari Village) में 7 साल की मासूम लाली (Lali) के लापता होने से पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है।

लाली बीते 15 दिनों से गायब है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिवार और ग्रामीण लगातार उसकी सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं।

पुलिस ने बनाई 7 टीमें, जारी है तलाश

मामला गंभीरता से लेते हुए मुंगेली पुलिस (Mungeli Police) ने बच्ची की तलाश के लिए 7 अलग-अलग टीमें गठित की हैं। ये टीमें आसपास के गांवों, शहरों, रेलवे स्टेशनों (Railway Stations), बस अड्डों (Bus Stands) और प्रमुख बाजारों (Markets) में खोजबीन कर रही हैं। बच्ची की तस्वीरें भी सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई हैं ताकि कोई भी सूचना मिल सके।

इनामी राशि बढ़ी, लोगों से अपील

बच्ची का सुराग देने वालों के लिए इनाम राशि भी लगातार बढ़ाई जा रही है।

  • सबसे पहले मुंगेली एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया।

  • इसके बाद बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला (IG Dr. Sanjeev Shukla) ने 30,000 रुपये के अतिरिक्त इनाम की घोषणा की।

  • अब लोरमी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत (Komal Singh Rajput) ने 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

अब कुल मिलाकर 1.40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है, लेकिन बच्ची की कोई खबर अब तक नहीं मिल पाई है।

परिजनों की हालत खराब

बच्ची के परिजन बेहद व्याकुल हैं और उनकी आंखों में सिर्फ एक आस है — लाली की सुरक्षित वापसी। गांव के लोग भी परिजनों के साथ खड़े हैं और हर पल बच्ची की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री का आश्वासन

प्रगति की राह पर अग्रसर छत्तीसगढ़ : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने मांगी ₹1,383 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लिए मंजूरी - दण्डकारण्य समाचार

इस मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू (Union Minister Tokhan Sahu) ने भी चिंता जताई है। उन्होंने मीडिया से कहा कि पुलिस और सरकार पूरी गंभीरता से हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा और बच्ची को सुरक्षित वापस लाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

सूचना दें, पहचान गोपनीय रहेगी: पुलिस

रहस्यमयी गुमशुदगी : लाली का सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख 40 हजार रुपए का इनाम, अब तक नहीं मिला कोई सुराग - Haribhoomi

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी बच्ची के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या अधिकारियों को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और सुरक्षा भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: भिलाई में गांजा चोरी करने वाला आरक्षक बर्खास्त: तस्करों को पकड़ने के बाद गायब कर दी थी एक बोरी, SP ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली के द्वारका में दबोचे 6 सटोरिए, लाखों का माल जब्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article