Brijmohan Agrawal On Anurag Kashyap: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। उन्होंने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा, “मैंने ब्राह्मणों पर पेशाब करने की बात कह दी।” इस बयान का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
भाजपा सांसद की प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कुछ लोग जाति और संप्रदाय के नाम पर समाज में विद्वेष फैलाना चाहते हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि भारत में रहना है तो भारत के साथ चलना होगा।
फिल्म ‘फुले’ पर विवाद
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन जातिवाद के आरोपों के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करने के निर्देश दिए, जिसमें ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्दों को हटाना और ‘3000 साल पुरानी गुलामी’ डायलॉग को ‘कई साल पुरानी गुलामी’ में बदलना शामिल है।
अनुराग कश्यप की माफी
विवाद बढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया और नफरत फैलाई गई। उन्होंने कहा कि उनका परिवार और जानने वाले धमकियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने ब्राह्मण समुदाय से माफी मांगते हुए कहा कि महिलाओं को बख्शा जाए, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है।
यह भी पढ़ें: सगाई के बाद प्रेमी संग रची साजिश: भिलाई में युवक का अपहरण कर हत्या की थी योजना, नागपुर से आरोपी गिरफ्तार