Advertisment

CG Monsoon Update Today: छत्‍तीसगढ़ में IMD Raipur की चेतावनी; 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट बस्‍तर में हालात बिगड़े

CG Monsoon Update Today: छत्‍तीसगढ़ में IMD Raipur की चेतावनी; 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बस्‍तर में हालात बिगड़े

author-image
Sanjeet Kumar
CG Monsoon Update Today: छत्‍तीसगढ़ में IMD Raipur की चेतावनी; 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट बस्‍तर में हालात बिगड़े

   हाइलाइट्स

  • 8 जिलो में ऑरेंज और 11 में यलो अलर्ट
  • प्रदेश में दिन में 67.4 एमएम बारिश
  • दो दिन और भारी बारिश के आसार हैं
Advertisment

CG Monsoon Update Today: छत्‍तीसगढ़ में अब अच्‍छी बारिश हो रही है। इसी महीने में प्रदेश में होने वाली औसत बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। जुलाई महीने के आखिरी पखवाड़े में अच्‍छी बारिश से लगातार औसत बारिश के आंकड़ों में सुधार हो रहा है। इधर मौसम विभाग रायपुर ने प्रदेश में 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (CG Monsoon Update Today) और 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Advertisment

   दो दिन में 76.4 एमएम बारिश

CG Monsoon Update-Bastar

प्रदेश में अब तक 376.4 मिलीमीटर बारिश (CG Monsoon Update Today) हो चुकी है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दो दिनों में छत्‍तीसगढ़ में 67.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही आने वाले दो दिन और भारी बारिश के आसार हैं।

दो दिन की बारिश से प्रदेश में सूखा जैसे हालात खत्‍म हो गए हैं। 20 में से 8 जिले कम से सामान्य वर्षा वाले क्षेत्र में आ गए हैं। अब छत्‍तीसगढ़ में 12 जिले ही कम बारिश वाले बचे हुए हैं।

   रायपुर और बस्‍तर में जमकर बारिश

रायपुर और बस्‍तर संभाग में अच्‍छी बारिश (CG Monsoon Update Today) की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने जानकारी दी कि प्रदेश में दो दिन से अच्‍छी बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम बना है, जो उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे रायपुर और बस्तर संभाग में अच्छी बारिश होगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CRPF Bharti 2024: खुशखबरी! सीआरपीएफ में सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं ऑफिसर पोस्ट की शानदार नौकरी, 70000 है मंथली सैलरी

   बांध टूटा, मची अफरा-तफरी

इधर दंतेवाड़ा - एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना के डिपॉजिट 11सी में बांध बनाया गया है। यह बांध लौह अयस्क की धुलाई के लिए बनाया है। यह बांध टूट (CG Monsoon Update Today) गया, इससे किरंदुल नगर में पानी भरा गया है।

इसका सबसे ज्यादा असर बंगाली कैंप और गाडर पुलिया के आस-पास में देखने को मिला। इन इलाकों में जैसे ही पानी बढ़ा नगर में अफरा-तफरी मच गई और लोग परेशान होते दिखाई दिए।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें