CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून अब सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलार को बारिश हुई। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अब प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी तेज होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
26 जून से पूरे राज्य में यह एक्टिविटी तेज हो गई। इसके साथ ही आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में मानसून (CG Monsoon Update) पूरी तरह से एक्टिव है। हालांकि बीते दिन सोमवार को रायपुर और आसपास के कुछ जिलों में बारिश नहीं हुई। जबकि मंगलवार को रायपुर संभाग में बारिश हुई।
दो दिन होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (CG Monsoon Update) सुबह से दोपहर तक हुई। शाम के समय में भी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग (CG Monsoon Update) ने आज पेंड्रा, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर और कोरबा जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 27 जून को रायगढ़, बलरामपुर, गरियाबंद, धमतरी, जशपुर, कोंडागांव, सरगुजा, बस्तर और कांकेर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।
सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। जहां रात का तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया। बिलासपुर में दिन का पारा सामान्य से 3.3 डिग्री कम 33.4 डिग्री रहा। अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर में दिन का टेंपरेचर 33.4 डिग्रीदर्ज किया गया। दुर्ग में दिन का पारा 35.2 डिग्री, वहीं राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा.
ये खबर भी पढ़ें: Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में NSUI के विधानसभा अध्यक्ष सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, तोड़फोड़ करने का आरोप