CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में फिर से अच्छी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आईएमडी के अनुसार प्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम बन रहे हैं। इसके चलते सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश के मध्य और दक्षिण वाले हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ HC का महत्वपूर्ण फैसला: कर्मचारियों से रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी रिकवरी, जांजगीर चांपा के SP को दिया ये आदेश
अगले तीन दिन झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3 दिनों में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने के साथ-साथ एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले तीन दिन कई जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है।
आज प्रदेश में बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, खैरागढ़- छुईखदान, मोहला- मानपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल यहां होगी बारिश
इसी तरह कल यानी 2 सितंबर को दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने 3 सितंबर के लिए भी बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया है।
औसत बारिश से 4 फीसदी ज्यादा वर्षा
छत्तीसगढ़ में 1 जून से 30 अगस्त तक 957.9 एमएम बारिश (CG Monsoon Update) रिकॉर्ड की गई है। यह बारिश औसत बारिश से 4 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि प्रदेश में 6 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इनमें सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले बीजापुर और बलरामपुर है। इसके अलावा पांच जिले ऐसे भी है, जहां औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही अन्य जो बचे जिले हैं, वहां सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है।
लोधी डैम टूटने का खतरा
सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में लगातार बारिश (CG Monsoon Update) होने से वाड्रफनगर में पानी भर गया। वहीं नदी-नालों में उफान है।
क्षेत्र के लोधी डैम में क्षमता से ज्यादा पानी भरने से डैम छलक गया है। ऐसे में बांध के टूटने का खतरा बना हुआ है। हालांकि जल संसाधन विभाग इसकी मरम्मत में जुटा हुआ है।
बाघ नाले में उफान 30 गांवों का संपर्क कटा
इधर रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में 30 गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क (CG Monsoon Update) कट गया। बता दें कि इलाके में तेज बारिश होने से बाघ नाला उफान पर है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सिकासार डैम भर गया है। डैम से लगातार 7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं, इससे पैरी नदी का जलस्तर बढ़ा है। निचले इलाकों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।