CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज से सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। शुक्रवार को प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सामान्य से कम रहीं। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें सूरजपुर में सबसे अधिक 2 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Holiday: छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद की छुट्टी की तारीख में किया बदलाव, अब 17 सितंबर नहीं इस दिन मिलेगा अवकाश
15 और 16 सितंबर को होगी बारिश
प्रदेश में अधिकतम तापमान 33.8°C सुकमा में और न्यूनतम तापमान 20.3°C नारायणपुर में दर्ज किया गया। इधर मौसम विभाग ने अगले दिनों के लिए भी अलर्ट (CG Monsoon Update) जारी किया है। 15 और 16 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
अगले दो दिनों में इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 15 सितंबर को बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली और जांजगीर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 16 सितंबर को बिलासपुर, बलौदा बाजार, बलरामपुर और जशपुर के लिए यलो अलर्ट और रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ये सिस्टम एक्टिव
उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है।
उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश तट पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Transfer: छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग के 161 अधिकारियों का तबादला, CM साय की नाराजगी के बाद ट्रांसफर
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Transfer: राज्य सरकार ने वाणिज्यिक कर विभाग में किए थोकबंद तबादले, 33 उप पंजीयकों को किया इधर से उधर