CG Monsoon Update 2024: छत्तीसगढ़ में शनिवार को जांजगीर, कांकेर, रायपुर और बलौदाबाजार समेत कई इलाकों में बारिश हुई। प्रदेश में आज से दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी दो दिन बारिश होने से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कमी आने की उम्मीद है।
जबकि राजधानी रायपुर, दुर्ग, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले के एक या दो जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है।
प्रदेश (CG Monsoon Update 2024) में 1 जून से अब तक 212.6 मिलीमीटर औसत बारिश को रिकॉर्ड किया जा चुका है। जबकि राज्य के अलग-अलग जिलों में 1 जून 2024 से 4 जुलाई सुबह तक रिकॉर्ड की गई बारिश के अनुसार बीजापुर जिले में अधिकतम 300.8 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में सबसे कम 149.4 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। वहीं, गरियाबंद जिले में जुलाई में 27 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
गरियाबंद में 27 फीसदी की कमी
पिछले साल की तुलना में गरियाबंद जिले में इस साल जुलाई महीने में 27 फीसदी कम वर्षा हुई है। इनमें गरियाबंद, छुरा और अमलीपदर तहसील सबसे अधिक प्रभावित हैं। इस जिले में कम बारिश होने के कारण खेती-किसानी काम सही से नहीं हो पा रहा है। कम बारिश होने के कारण कूकदा पिकप वियर आने वाली पैरी नदी की धार भी धीमी पड़ गई है।
बस्तर में हो सकती है हल्की बारिश
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले चार दिनों में लोग अच्छी बारिश ही आस लगाए बैठे हैं, लेकिन पिछले चार दिनों से हर नई सुबह उनके लिए निराशा के बादल लेकर आती है। ऐसे में एक बार फिर बस्तर में तापमान हाई होने लगा है।
चौथे दिन हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई है, लेकिन फिर धूप निकलने के बाद यहां पर गर्मी अपना प्रकोप दिखाती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिले में 33 डिग्री सेल्सियस और नायारणपुर में 31.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बिलासपुर के निचले इलाकों में अलर्ट जारी
बिलासपुर में इस सीजन में औसत से 25 फीसदी अधिक बारिश हुई है। गुरुवार को 291.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है।
वहीं, दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से भैंसाझार डैम से 63 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे अरपा नदी लबालब भर गई है। इसके चलते जिला प्रशासन ने अरपा नदी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।
वहीं, पिछले हफ्ते से बारिश में वृद्धि हुई है। प्रदेश के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश से पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र से अरना नदी में पानी आने लगा है, जिसकी वजह जल संसाधन विभाग ने बीते एक जुलाई को ही भैंसाझार डैम के चार गेट को खोल दिया।