CG Monsoon Tracker: छत्तीसगढ़ में आज इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना, मौसम विभान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

CG Monsoon Tracker: छत्तीसगढ़ में आज इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना, मौसम विभान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

CG Monsoon Tracker: छत्तीसगढ़ में आज इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना, मौसम विभान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

CG Monsoon Tracker: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ में 30 जून तक एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी.

   बिलासपुर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में आज बाारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी, लेकिन कल से बारिश में ब्रेक लगने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार भी नहीं हैं.

बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

  रायपुर संभाग में भी आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना

कल पेंड्रा और जांजगीर जिले को छोड़कर सभी जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज और कल रायपुर संभाग के बलौदा बाजार और गरियाबंद जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

   44 फीसदी कम हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस बार अच्‍छी बारिश (CG Monsoon Tracker) होने की संभावना है, लेकिन जून महीने में औसत बारिश से भी कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने जानकारी दी कि प्रदेश में 1 जून से 26 जून तक औसत 83.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जबकि जून में अब तक 149.6 मिलीमीटर बारिश छत्‍तीसगढ़ में औसतन हो जाती है.

यह सामान्‍य बारिश (CG Monsoon Tracker) से 44.5  फीसदी कम है. यह किसानों और छत्‍तीसगढ़वासियों के लिए चिंता का विषय है, हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में छत्‍तीसगढ़ का कोटा पूरा हो जाएगा. प्रदेश में अच्‍छी बारिश का पूर्वानुमान है.

यह भी पढ़ें: Unified Command Meeting: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के लिए एक्शन प्लान: CM विष्णुदेव साय ने ली अहम बैठक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article