CG Mob Lynching Case: छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में BJYM नेता सहित 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बजरंग दल भड़क गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बुधवार को साधु-संतों के साथ जेल भरो आंदोलन किया. बजरंगियों ने रायपुर में सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया. कार्यकर्ता थाने के बाहर ही प्रदर्शन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.
5 हजार बजरंग दल कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने पहुंचे
चित्रकूट से राजीव लोचन महाराज, आचार्य वेद प्रकाश, सर्वेश्वर दास महाराज समेत लगभग 5 हजार बजरंग दल कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं. दोपहर 3 बजे से ही थाने के बाहर हंगामा जारी है. वहीं मौके पर शहर के 4 ASP, 10 CSP, DSP और 15 से 20 थाना प्रभारी मौजूद हैं.
संतों ने कहा- गौ-रक्षकों को गलत धाराओं में पकड़ा गया
प्रदर्शन के दौरान संतों ने मीडिया से कहा कि अभी हजार आए हैं और 10 हजार पीछे खड़े हैं. पुलिस अगर चारों गौ-रक्षकों को नहीं छोड़ेगी तो यहां 10 लाख हिंदू आएंगे. फिर 10 करोड़ और फिर 100 करोड़ लोग आएंगे. उन्होंने कहा कि जिन गौ-रक्षकों ने गाय की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, उन्हें गलत धाराओं में पकड़ा गया है.
बता दें कि मॉब लिंचिंग मामले (CG Mob Lynching Case) में मंगलवार रात को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी महासमुंद निवासी नवीन सिंह ठाकुर और मयंक शर्मा हैं. पुलिस ने इससे पहले दुर्ग से हर्ष मिश्रा और BJYM नेता राजा अग्रवाल को पकड़ा था.
BJYM महासमुंद जिले का प्रचार प्रमुख है आरोपी राजा
मॉब लिंचिंग केस में पुलिस ने रविवार को आरोपी राजा अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में महासमुंद जिले का प्रचार प्रमुख है. राजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में महासमुंद से BJP विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के साथ फोटो भी साक्षा किया है.
शनिवार को हुई थी पहली गिरफ्तारी
रायपुर के आरंग में मॉब लिंचिंग माममले में SIT ने शनिवार को पहली गिरफ्तारी की. वारदात के 15 दिन बीत जाने के बाद पहला आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी हर्ष मिश्रा दुर्ग में अपनी महिला दोस्त के घर में छिपा हुआ था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर के दरवाजे पर ताला भी लगा दिया था.
भीड़ की पिटाई से तीन युवकों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि रायपुर के आरंग में गौ तस्करी के शक में भीड़ ने तीन युवकों की जमकर पिटाई की थी. 7 जून को यूपी के सहारनपुर के 3 युवक आधी रात को एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे. इस वारदात में 2 युवकों की पहले ही मौत हो गई थी. सद्दाम वारदात का इकलौता गवाह था, लेकिन उसके बयान लेने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime News: पेंड्रा में दिनदहाड़े छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या, रोड पर देखते रहे आतेजाते लोग