March Closing: छत्तीसगढ़ में छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, लेकिन देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

CG March Closing 2025 Land Registry Charges: छत्तीसगढ़ में मार्च क्लोजिंग के कारण रजिस्ट्री कार्यालय छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे, लेकिन अतिरिक्त शुल्क देना होगा। जानें किन तिथियों पर खुलेंगे पंजीयन कार्यालय।

CG March Closing 2025 Land Registry Charges

CG March Closing 2025 Land Registry Charges

CG March Closing 2025: वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिनों में राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए पंजीयन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे, ताकि दस्तावेजों की रजिस्ट्री बिना किसी बाधा के जारी रह सके।

हालांकि, अवकाश के दिनों (March Closing) में रजिस्ट्री कराने पर लोगों को सामान्य शुल्क (Land Registration Fees) के अलावा अतिरिक्त शुल्क (Land Registry Charges) भी देना होगा, जो डॉक्यूमेंट वैल्यू के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

इन अवकाश तिथियों पर खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय

[caption id="attachment_782702" align="alignnone" width="1064"]CG March Closing 2025 Land Registry Charges March Closing Land Registry Order[/caption]

महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित छुट्टियों में भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे –
25 मार्च 2025 – माता कर्मा जयंती
29 मार्च 2025 – माह का अंतिम शनिवार
30 मार्च 2025 – रविवार
31 मार्च 2025 – वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन

जनता को मिलेगी राहत

मार्च के अंतिम दिनों (March Closing) में रजिस्ट्री कार्यालयों में भारी भीड़ उमड़ती है, क्योंकि 1 अप्रैल से जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। इस भीड़ को देखते हुए सरकार ने कार्यालय का समय बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

सर्वर डाउन से बढ़ी परेशानी

हालांकि, सर्वर डाउन की समस्या ने दस्तावेज पंजीकरण कराने आए लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई नागरिकों ने जानबूझकर तकनीकी समस्याएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया, जिससे उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि उड़ीसा और अन्य राज्यों से भी लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे, लेकिन सर्वर ठप होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:  CG Teacher Recruitment 2025: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में स्पेशल शिक्षकों की निकली भर्ती, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

1 अप्रैल से महंगी होगी जमीन की रजिस्ट्री

मार्च क्लोजिंग के बाद 1 अप्रैल 2025 से जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। इसलिए, दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने की यह आखिरी मौका है। यदि आप अपनी संपत्ति या अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर लें।

ये भी पढ़ें:  CG Officers Transfer: छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारियों का तबादला, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article