Advertisment

महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी: महिलाओं के खाते में 648 करोड़ रुपये ट्रांसफर, इन हितग्राहियों को नहीं हुआ भुगतान

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी, महिलाओं के खाते में 648 करोड़ रुपये ट्रांसफर, इन हितग्राहियों को नहीं हुआ भुगतान

author-image
Harsh Verma
Mahtari-Vandan-Yojana

Mahtari Vandan Yojana:1 मई 2025 को छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त का भुगतान कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) द्वारा इस किश्त में प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को 648.38 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए उनके बैंक खातों में भेजी गई है।

Advertisment

राज्य सरकार की यह पहल लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर सिद्ध हो रही है। योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी और अब तक 15 महीनों में कुल 9788.78 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

किन महिलाओं को मिल रही है योजना का लाभ?

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित (Married), विधवा (Widow), तलाकशुदा (Divorced) और परित्यक्ता (Abandoned) महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देना और उन्हें पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक निर्णयों में मजबूत बनाना है।

आधार कार्ड अपडेट नहीं तो रुक सकता है भुगतान

महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन हितग्राहियों का आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट नहीं है, उन्हें भुगतान नहीं मिल पाएगा। आधार की वैधता और सक्रियता अनिवार्य है, क्योंकि यह प्रक्रिया बैंक भुगतान से जुड़ी होती है।

Advertisment

कुछ हितग्राहियों का भुगतान इसलिए निरस्त हुआ है क्योंकि उनका आधार इनएक्टिव पाया गया। विभाग ने महिलाओं से अपील की है कि वे आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) में जाकर पहचान व निवास प्रमाण-पत्र के साथ जल्द से जल्द आधार अपडेट कराएं।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम

महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इससे महिलाएं अपनी आवश्यकताओं को स्वयं पूरा कर पा रही हैं और समाज में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं।

राज्य सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में योजना को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई: अंबिकापुर में लेखपाल और बाबू, सूरजपुर में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बिलासपुर GGU नमाज मामला: NSS कैंप में 159 में से 4 स्टूडेंट ही मुस्लिम थे, हिंदुओं से भी पढ़वाई नमाज, प्रोफेसर अरेस्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें