छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: महासमुंद में ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में राजस्व निरीक्षक समेत 6 की मौत

Mahasamund Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, महासमुंद में ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में राजस्व निरीक्षक समेत 6 की मौत

Mahasamund Road Accident

हाइलाइट्स

  • कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर
  • भीषण दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर मौत
  • ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

Mahasamund Road Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद (Mahasamund) जिले में एनएच 130 (NH 130) पर बागबाहरा (Bagbahara) के पास कार (Car) और ट्रक (Truck) के बीच जोरदार टक्कर हुई।

इस भीषण दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद खल्लारी पुलिस (Khallari Police) मौके पर पहुंची और क्रेन (Crane) की मदद से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दिल दहलाने वाला हादसा: होली मनाने घर जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, तीन बच्चों की मौत

कैसे हुआ हादसा?

Six Members Of The Same Family Died In A Collision Between A Car And A Truck  In Mahasamund - Amar Ujala Hindi News Live - Mahasamund:कार और ट्रक की  भिड़ंत में एक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार रायपुर (Raipur) से बागबाहरा जा रही थी, जबकि ट्रक महासमुंद की ओर से आ रहा था। तेज रफ्तार में होने के कारण सीधी भिड़ंत हो गई।

मरने वालों की पहचान हुई

Mahasamund Road Accident (1)

मृतकों की पहचान राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) ताहर सिंह ठाकुर (52), बिंदेश्वरी ठाकुर (48), वैभवी ठाकुर (18), तृप्ति ठाकुर (32), सरोजनी ठाकुर (37) और कार चालक सूरज कंसारी (30) के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में जुटी

खल्लारी पुलिस (Khallari Police) ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) बागबाहरा भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: CG में मांझी जनजाति की अनोखी परंपरा: कीचड़ की होली खेल करते हैं बारातियों का स्‍वागत, पशु की आवाज निकालते हैं वर-वधु

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article