/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-21.webp)
Mahasamund Ganja Smuggling: महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) ने संयुक्त रूप से अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
नाकेबंदी के दौरान पकड़े गए दो तस्करों के पास से 1 क्विंटल 10 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि यह मादक पदार्थ गुप्त चेंबर में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 22 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नान घोटाला: IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को मिली जमानत, शराब घोटाला मामले में जेल में रहेंगे टुटेजा
गुप्त चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा
जानकारी के अनुसार, आरोपी एक पिकअप वाहन में गुप्त चेंबर बनाकर गांजा (Ganja) की तस्करी कर रहे थे। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की सतर्कता और बसना पुलिस की सक्रियता के कारण यह बड़ी खेप पकड़ी गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन की गहन तलाशी के दौरान गांजा के पैकेट बारीकी से छुपाए गए मिले।
बिहार और यूपी के तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बिहार (Bihar) के कैमूर जिले के अर्रा निवासी अनिल कुमार पासवान (उम्र 31 वर्ष) पुत्र सीमरत पासवान और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले के खानपुर निवासी अरुण सोलंकी (उम्र 33 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह सोलंकी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी (Interstate Ganja Smuggling) में सक्रिय बताए गए हैं।
NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। बसना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम अब मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, गांजा तस्करी के नेटवर्क, आपूर्ति श्रृंखला और इससे जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को आदेश: 31 अक्टूबर तक पूरा करना होगा बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट, आयोजित होंगे विशेष शिविर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us