Mahadev Betting App: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन सट्टेबाजी केस के मास्टरमाइंड सौरभ आहूजा (Saurabh Ahuja) को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, सौरभ जयपुर (Jaipur) के फेयरमाउंट होटल (Fairmont Hotel) में गुपचुप तरीके से शादी कर रहा था।
ईडी को जयपुर में मिली थी शादी की भनक
ईडी रायपुर (Raipur) टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि महादेव सट्टा सिंडिकेट से जुड़ा सौरभ आहूजा (Saurabh Ahuja) जयपुर (Jaipur) के फेयरमाउंट होटल (Fairmont Hotel) में शादी कर रहा है। सूचना मिलते ही ईडी की टीम ने वहां दबिश दी। होटल में शादी का भव्य आयोजन चल रहा था। शादी में बॉलीवुड (Bollywood) सितारे और कई बड़े कारोबारी शामिल हुए थे।
छापेमारी के दौरान मंडप छोड़कर भागा आरोपी
ईडी की टीम होटल पहुंची तो सौरभ आहूजा (Saurabh Ahuja) को इसकी भनक लग गई। उसने मंडप, दुल्हन और मेहमानों को वहीं छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि ईडी ने दिल्ली में उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ प्रणवेंद्र (Pranavendra) समेत तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है।
महंगी शादी में हुए बड़े खुलासे
सूत्रों की मानें तो शादी में 120 होटल कमरे बुक थे, जिनका किराया 20,000 रुपए प्रति रात था। तीन दिनों तक होटल में ठहरने और शादी में भारतीय और विदेशी खाना परोसा गया। भिलाई (Bhilai) से करीब 100 वीआईपी मेहमान शामिल हुए थे, जिनमें राइस मिलर्स, सराफा व्यापारी, ऑयल डीलर और मेडिकल स्टोर संचालक भी थे। पूछताछ के बाद सभी मेहमानों को छोड़ दिया गया।
कई रसूखदारों पर गिर सकती है गाज
ईडी (ED) ने आरोपियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए हैं। 4 जुलाई को सभी आरोपियों को रायपुर ईडी कार्यालय में पेश होने का समन दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। ईडी उन कारोबारियों की जांच कर रही है जो इस सट्टा सिंडिकेट से किसी भी रूप में जुड़े हैं।
क्या है महादेव सट्टा ऐप घोटाला?
महादेव ऐप (Mahadev App) एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क है, जिसे दुबई (Dubai) से ऑपरेट किया जाता है। इसके जरिए हजारों करोड़ रुपये का काला धन भारत और विदेश में घुमाया गया। सौरभ आहूजा (Saurabh Ahuja) को इस नेटवर्क का मुख्य लाइजनर माना जाता है।
ईडी की इस कार्रवाई से महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Betting App) घोटाले में बड़ा मोड़ आ गया है। आने वाले दिनों में कई रसूखदार लोग एजेंसी के निशाने पर होंगे। फिलहाल पूछताछ जारी है और जांच के दायरे में कई राज्यों के कारोबारी भी आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आज रायपुर दौरा: किसान-जवान-संविधान सभा में होंगे शामिल, देंगे जीत का मंत्र