हाइलाइट्स
-
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा
-
12 को जेपी नड्डा बालोद में करेंगे जनसभा
-
13 को राहुल गांधी बस्तर में जनसभा करेंगे
CG Loksabha Chunav: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग 19 अप्रैल को होना है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर है।
जहां केंद्रीय नेताओं ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। अगले पांच दिनों में बीजेपी और कांग्रेस से कई बड़े दिग्गज चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
साथ ही अपनी पार्टी और अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।
आज AICC सचिव चंदन यादव छत्तीसगढ़ (CG Loksabha Chunav) आएंगे। यादव महासमुंद जिले में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले महासमुंद में दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता होगी। यहां से दोपहर 3.30 बजे बेलमुंडी पहुंचकर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
अतरझोला में शाम 4.30 और 5.30 बजेचारभाठा में सभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह रात 9 बजे रायपुर लौटेंगे चंदन यादव।
बीजेपी के दिग्गजों का छत्तीसगढ़ दौरा
12 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बालोद जिले में सभा (CG Loksabha Chunav) को संबोधित करेंगे।
13 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बस्तर दौरे पर रहेंगे, जहां बीजेपी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। 14 अप्रैल गृहमंत्री अमित शाह की राजनांदगांव में जनसभा करेंगे।
ये खबर पढ़ें: MP Weather Update: प्रदेश के 40 जिलों में बारिश की संभावना, भोपाल समेत कई जिलों में ओले गिरने का रेड अलर्ट
बस्तर में राहुल की सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (CG Loksabha Chunav) का छत्तीसगढ़ दौरा है। राहुल गांधी बस्तर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
राहुल 13 अप्रैल को बस्तर (CG Loksabha Chunav) आएंगे। नगर पंचायत बस्तर के स्टेडियम में उनकी जनसभा होगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज और बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने तैयारियों का जायजा लिया।
दीपक बैज ने दावा किया है कि राहुल गांधी का बस्तर दौरा ऐतिहासिक रहेगा।