हाइलाइट्स
-
मतदान के दिन मिलेंगी सुविधाएं
-
चुनाव आयोग ने निशुल्क वाहन की व्यवस्था की
-
दिव्यांगों और बुजुर्गो के लिए होगी व्यवस्था
CG Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के लिए मतदान के दिन मांगे जाने पर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उनके घर से लाने और मतदान के बाद वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं मतदान केंद्र पर दृष्टिबाधित अपने साथ एक सहयोगी भी ले जा सकेंगे.
मतदान केंद्र में व्हीलचेयर होंगे उपलब्ध
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लोकसभा निर्वाचन (CG Lok Sabha Election 2024) के दौरान दिव्यांग, बुजुर्गों और निशक्त मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. कंगाले ने कहा कि हर मतदान केंद्र में दिव्यांग, बुजुर्गों और निशक्त मतदाताओं के लिए काफी संख्या में व्हीलचेयर उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्र को भू-तल में रखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र भवन तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क, पानी, प्रतीक्षा शेड, लाइट की पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल शौचालय और उपयुक्त ढाल का स्थायी रैंप, साथ ही निर्धारित मानकों के अनुसार मतदान कक्ष बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
मतदान केंद्रों में ब्रेल लिपि मुद्रित EVM। रहेगा उपलब्ध
साथ ही मतदान के दिन दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी. दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में ब्रेल लिपि में डमी मतपत्र मुद्रित कराकर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिसे मांगने पर उपलब्ध कराया जाएगा.
इसमें ईवीएम पर ब्रेल लिपि में उम्मीदवारों का नाम मुद्रित कराया जाएगा. दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र वर्ग के इच्छुक अनुपस्थित मतदाताओं के विकल्प के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से ही मतदान की सुविधा दी जाएगी. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम एप की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal News: नक्सलियों के तीन और शव बरामद, कोरचोली के जंगल में पुलिस और माओवादियों में मुठभेड़