Raipur Lok Sabha Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं. रायपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने यहां से जीत दर्ज कर ली है. अग्रवाल के खिलाफ इस सीट से कांग्रेस के विकास उपाध्याय प्रतिद्वंद्वी रहे. जिन्हें बृजमोहन अग्रवाल ने 4 लाख 32 हजार से अधिक वोटों से हराया है.
नतीजों के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल ने अब तक 7 लाख 80 हजार 426 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विकास उपाध्याय को अब तक 3 लाख 48 हजार 380 वोट मिले. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने जीत दर्ज की थी.
आठ बार के विधायक रह चुके हैं बृजमोहन अग्रवाल
एक मई 1959 को बृजमोहन अग्रवाल का जन्म रायपुर में हुआ था. कामर्स और आर्ट्स दोनों विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने एलएलबी की डिग्री भी ली है. वे मध्य प्रदेश से बंटवारे से पहले भी मंत्री का पद संभाल चुके हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार भी दिया है.
अग्रवाल ने मात्र 16 साल की उम्र में ही 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले ली थी. साल 1981 और 1982 के दौरान वे छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे. 1984 में वे बीजेपी के सदस्य बने. 1988 से 1990 तक वे भाजयुमो के युवा मंत्री भी रहे. मध्यप्रदेश विधानसभा में वे 1990 में पहली बार विधायक चुनकर आए. इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में वे विधायक चुने गए.
विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव भी हारे विकास उपाध्याय
1998 में भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ से विकास उपाध्याय ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें 1999 में रायपुर जिले का अध्यक्ष और 2004 में उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया.
विकास को 2009 में युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव और 2010 में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. वे 2012 से 2018 तक रायपुर शहर के अध्यक्ष रहे. विकास उपाध्याय 2018 विधानसभा चुनाव में मंत्री राजेश मूणत से हार गए थे.
रायपुर लोकसभा सीट का इतिहास
रायपुर लोकसभा सीट का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. प्रदेश के राजनीतिक सफर पर गौर करें तो बीते 20 सालों से यहां बीजेपी का कब्जा रहा है. इस सीट के चुनावी इतिहास पर गौर करें तो 1951 से अभी तक 17 बार चुनाव हुए हैं. जिनमें 8 बार मतदाताओं ने कांग्रेस को चुना.
1996 में रमेश बैस ने विद्याचरण के बड़े भाई श्यामाचरण शुक्ल को हराया. बैस 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 तक लगातार चुनाव जीते. रमेश लगातार 23 साल तक सांसद बने रहे. 6 बार सांसद रहे रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रमोद दुबे को 3,48,238 वोटों से हराया था.
यह भी पढ़ें: CG Result 2024: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल जीते