Mahasamund Lok Sabha Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की महासमुंद लोकसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार रूप कुमारी चौधरी ने जीत दर्ज की है. चौधरी के खिलाफ इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू प्रतिद्वंद्वी रहे.
जिन्हें रूप कुमारी चौधरी ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया. नतीजों के मुताबिक रूप कुमारी चौधरी ने 7 लाख से अधिक वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ताम्रध्वज साहू को 5 लाख से अधिक वोट मिले. हालांकि अभी तक जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं. 2019 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा के चुन्नी लाल साहू ने जीत दर्ज की थी.
पहली बार सांसद बनेंगी रूप कुमारी चौधरी
रूप कुमारी चौधरी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वह महासमुंद के बसना विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हैं. रूपकुमारी साल 2013 से 2018 तक बसना से विधायक भी रह चुकी हैं. मई 2015 से दिसंबर 2018 तक संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं. रूप कुमारी चौधरी अघरिया समाज से संबंध रखती हैं.
विधायक बनने से पहले रूपकुमारी जिला पंचायत की सदस्य भी रह चुकी हैं. उनकी संगठन में मजबूत पकड़ है. 47 साल की रूपकुमारी 10वीं तक पढ़ी हैं. वर्तमान में वे महासमुंद भाजपा की जिला अध्यक्ष हैं.
विधानसभा चुनाव भी हार गए थे ताम्रध्वज साहू
1998 से 2013 तक ताम्रध्वज साहू लगातार 3 बार विधानसभा का चुनाव जीते, हालांकि उन्हें 2013 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा सीट से टिकट दिया. इस चुनाव में ताम्रध्वज साहू ने जीत हासिल की. इसके बाद सांसद रहते 2018 के विधानसभा चुनाव में साहू को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट मिला.
इस चुनाव में उन्होंने भारी मतों से चुनाव जीता और कांग्रेस की सरकार में गृहमंत्री बनाए गए. हालांकि 2023 के विधानसभा में ताम्रध्वज साहू को हार का सामना करना पड़ा.
महासमुंद लोकसभा सीट का इतिहास
छत्तीसगढ़ में महासमुंद लोकसभा सीट (Mahasamund Lok Sabha Seat) हाई प्रोफाइल सीट रही है. यहां से कई दिग्गजों ने चुनाव लड़ा है. महासमुंद लोकसभा सीट पर साल 1952 से अब तक टोटल 19 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें से 12 बार यहां कांग्रेस का कब्जा रहा है.
2019 के लोकसभा चुनाव (Mahasamund Lok Sabha Seat) में भाजपा के चुन्नी लाल साहू ने कांग्रेस के धनेन्द्र साहू को 90 हजार 511 हजार मतों से हराया था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजके चंदूलाल साहू ने कांग्रेस के अजीत जोगी को 1 हजार 217 वोट के मामूली अंतर से हरा दिया था.
यह भी पढ़ें: दुर्ग लोकसभा सीट का रिजल्ट: बीजेपी के विजय बघेल की जीत तय, इतने लाख वोटों से चल रहे आगे