Korba Lok Sabha Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं.
कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योत्सना महंत ने दोबारा यहां से जीत दर्ज की है. महंत के खिलाफ इस सीट से बीजेपी की उम्मीदवार सरोज पांडेय प्रतिद्वंद्वी रहीं.
जिन्हें ज्योत्सना महंत ने 43 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. नतीजों के मुताबिक ज्योत्सना महंत ने 5 लाख 69 हजार के लगभग वोट हासिल किए, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सरोज पांडेय को 5 लाख 25 हजार के लगभग वोट मिले. 2019 के चुनाव में इस सीट पर ज्योत्सना महंत ने ही जीत दर्ज की थी.
ज्योत्सना महंत ने सियासी परंपरा को तोड़ा
ज्योत्सना महंत कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत की पत्नी हैं. साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को मैदान में उतारा. तब डॉ. महंत विधानसभा अध्यक्ष बन चुके थे.
उस समय बीजेपी ने एक बार फिर यहां से नया चेहरा उतारते हुए ज्योतिनंद दुबे को उम्मीदवार बनाया. लेकिन इस बार बीजेपी को यहां से शिकस्त मिली और ज्योत्सना महंत सांसद बन गईं.
अब 2024 के लोकसभा चुनाव में भी ज्योत्सना महंत यहां से दोबारा चुनाव जीता है. उन्होंने इस लोकसभा सीट की तासीर और परंपरा को तोड़ते हुए बीजेपी की सरोज पांडेय को हराया है.
भिलाई की सरोज पांडेय बनीं कोरबा की सांसद
सरोज पांडेय इसके पहले दुर्ग नगर निगम की महापौर, विधायक और सांसद रहीं हैं. सरोज पांडेय का जन्म 22 जून 1968 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ था.
पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा की कद्दावर नेत्री सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ की पहली निर्वाचित राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी नेत्री हैं, जो एक ही साल में दुर्ग जिले से महापौर, विधायक और सांसद रहीं.
उन्होंने छात्र जीवन से अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की. बहुत कम उम्र में ही अपनी लीडरशिप की लोहा मनवा चुकीं हैं.
सरोज साल 2000 में पहली बार और 2005 में दूसरी बार दुर्ग की मेयर बनीं. 2013 में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं. साल 2023 में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं.
कोरबा लोकसभा सीट का इतिहास
कोरबा लोकसभा सीट साल 2009 में अस्तित्व में आई. यहां इस बार को मिलाकर चार बार आम चुनाव हो चुके हैं.
इस सीट पर दो बार कांग्रेस और 2 बार बीजेपी को मौका मिला है. परिसीमन के बाद पहले चुनाव से ही इस सियासी परपंरा की शुरूआत शुरू हो गई.
यहां पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. चरण दास महंत ने जीत दर्ज की थी. जिन्हें 2014 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. बंशीलाल महतो ने हार का मुंह दिखाया था. फिर 2019 में बीजेपी को यहां से शिकस्त मिली और ज्योत्सना महंत सांसद बन गईं.