Bilaspur Lok Sabha Seat 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं.
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार तोखनराम साहू ने जीत दर्ज की है. तोखनराम के खिलाफ इस सीट से कांग्रेस के देवेंद्र यादव प्रतिद्वंद्वी रहे.
जिन्हें तोखनराम साहू ने 1 लाख 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. नतीजों के मुताबिक तोखनराम साहू ने 5 लाख 37 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी देवेंद्र यादव को 4 लाख 10 हजार के लगभग वोट मिले. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के अरुण साव ने जीत दर्ज की थी.
पंच से सांसद बनने का सफर
तोखन साहू लोरमी विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं. तोखन साहू का जन्म मुंगेली के ग्राम डिंडौरी में हुआ था.
उन्होंने एम. कॉम तक की शिक्षा ग्रहण की है. उनका राजनैतिक जीवन 1994 से शुरू हुआ है. वे लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा गांव के पंच और जनपद सदस्य रह चुके हैं.
2012 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधि बनें. जिला साहू समाज के संरक्षक बने. 2013 में बीजेपी ने उन्हें लोरमी विधानसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया.
उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और सिटिंग विधायक धर्मजीत सिंह को चुनाव हराया था. 2014 में छत्तीसगढ़ वन्य जीव बोर्ड के सदस्य बने.
वे वर्तमान में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं. अब उन्होंने देवेंद्र यादव को हराकर बिलासपुर के सांसद बन गए हैं.
भिलाई के देवेंद्र यादव को बिलासपुर में मिली हार
देवेंद्र यादव लोरमी के पूर्व विधायक और भिलाई के मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय को 1264 मतों के अंतर से चुनाव हराया था.
देवेंद्र यादव 2018 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. देवेंद्र यादव ने स्कूल के दौरान ही कांग्रेस की छात्र राजनीति में कदम रख दिया था.
वे एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं. देवेंद्र यादव को सिर्फ 25 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के महापौर बनने का खिताब मिला है.
देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अहम भूमिका निभाई थी.
बिलासपुर सीट का इतिहास
बिलासपुर लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जाती है. यह सीट 1952 में पहली बार अस्तित्व में आई थी. 2019 के चुनाव में भाजपा के अरुण साव यहां से सांसद बने थे.
उन्होंने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को हराया था. बिलासपुर पिछले कई सालों से बीजेपी का गढ़ रहा है. इस सीट पर 1996 से बीजेपी का कब्जा है.
साल 1996 से 2004 के बीच 4 बार हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले यहां से जीते. बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप सिंह जूदेव साल 2009 में यहां से सांसद निर्वाचित हुए थे.
2014 में बीजेपी के लखनलाल साहू यहां से सांसद बने थे.