CG Liquor Scam: भूपेश सरकार के दौरान शराब बिक्री पर उठे सवाल, साय सरकार शराब दुकानों की करेगी जांच

CG Liquor Scam: छत्‍तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के दौरान राज्‍य में संचालित शराब दुकानों को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

CG Liquor Scam: भूपेश सरकार के दौरान शराब बिक्री पर उठे सवाल, साय सरकार शराब दुकानों की करेगी जांच

   हाइलाइट्स

  • भूपेश बघेल सरकार में शराब नीति पर गड़बड़ी के आरोप

  • विधायक राजेश मूणत ने सदन में उठाए सवाल

  • बीजेपी के अन्य विधायकों ने भी जांच की मांग की

CG Liquor Scam: छत्‍तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के दौरान राज्‍य में संचालित शराब दुकानों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. विधानसभा बजट सत्र (Budget Session) के 16वें दिन बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने भूपेश बघेल सरकार में शराब बिक्री और नीति पर गड़बड़ी के आरोप लगाए. अब विष्‍णुदेव साय सरकार इस मामले की जांच करेगी. 

यह भी पढ़ें: Gaganyaan Mission: भारत के निजी स्पेस मिशन से पहली बार अंतरिक्ष में जाएगा इंसान, ये 4 अंतरिक्ष यात्री करेंगे गगनयान में सफर

   रेट से ज्यादा दाम पर बेची गई शराब: मूणत 

सदन में बीजेपी विधायक मूणत (Rajesh Munat) ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने शराब के प्रकरण तो बनाएं, लेकिन किसी को जेल नहीं भेजा. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दुकानों के अंदर दो टाइप की शराब की बिक्री हुई. सरकारी दुकानों में नियमों के इतर शराब (CG Liquor Scam) बिकी, लेकिन प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि 5 साल में मिलावटी शराब के 157 मामले में केवल दो को जेल भेजा गया है.

   बीजेपी के अन्य विधायकों ने भी जांच की मांग की

विधायक मूणत ने सवाल किया कि 568 दुकानों में तय रेट से ज्यादा दाम पर शराब बेची गई. आपने क्या किया? साल 2019-20 में सरकार के राजस्व की हानि हुई है. उन्होंंने इसकी जांच कराने की मांग की. 

राजेश मूणत ने कहा कि मंत्री जी इस मामले (CG Liquor Scam) की ईडी जांच कर रही है. वह अलग मामला है. क्या राजस्व लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी? बीजेपी के अन्य विधायक भी अपने ही सरकार के मंत्री से जांच की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद काफी दबाव के बाद मंत्री ने जांच की घोषणा कर दी. 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article