छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने मंगलवार,28 मई को अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर और कारोबारी नितेश पुरोहित के बेटे को हिरासत में ले लिया है
CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है।
ईओडब्ल्यू ने मंगलवार,28 मई को अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर और कारोबारी नितेश पुरोहित के बेटे को हिरासत में ले लिया है।
अनवर ढेबर फिलहाल जेल में बंद (CG Liquor Scam) है।
जेल में बंद अनवर ढेबर का बेटा है शोएब
शोएब ढेबर, अनवर ढेबर का बेटा है। जिसे मंगलवार को EOW ने शराब घोटाले मामले (CG Liquor Scam) की पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है।
वहीं कारोबारी नितेश पुरोहित के बेटे को भी EOW ने हिरासत में ले लिया है।
उधर, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले (CG Liquor Scam) में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज हो गई थी।
जिसके बाद उसे लगातार जेल में ही रहना पड़ा था।
EOW ने इस मामलें में बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों कारोबारियों के बेटों को हिरासत में लिया है।
अब दोनों से घोटाले (CG Liquor Scam) के संबंध में पूछताछ होगी।
अनवर ढेबर को इसलिए नहीं मिली अंतरिम जमानत
अनवर ढेबर ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत की मांग की थी।
जिस पर ईओडब्ल्यू की ओर से पैरवी करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि अनवर को गिरफ्तार किया गया था,
तब भी जानबूझकर मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर लगातार अस्पताल में भर्ती हो गए।
ईओडब्ल्यू ने उसका मेडिकल बोर्ड से जांच कराई है, जिसमें उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं बताई गई है।
सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत के लिए दायर आवेदन को खारिज कर दिया है।
कोर्ट ने उनकी नियमित जमानत अर्जी पर 10 जून के बाद अंतिम सुनवाई के लिए प्रकरण रखने निर्देश जारी किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाया: श्रम विभाग ने जारी किया आदेश, जानें अब किसे कितना बढ़कर मिलेगा भत्ता
तीन हजार करोड़ का है शराब घोटाला
बहुचर्चित शराब घोटाले (CG Liquor Scam) के आरोप में गिरफ्तार अनवर ढेबर और उनके सहयोगी अरविंद सिंह की परेशानियां कम होने नाम नहीं ले रही हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तीन हजार करोड़ का शराब घोटाला पकड़ में आया।
जिसके बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार के सत्ता में आने के बाद इस घोटाले (CG Liquor Scam) की परतें खुलना शुरू हुआ।
घोटोले में आरोपी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटों से पूछताछ की जा रही है।
जिसके लिए ईओडब्ल्यू ने दोनो के बेटों को गिरफ्तार किया है।