CG Liquor Scam:कवासी लखमा के करीबियों पर EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई, स्टील उद्योगपति समेत 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में EOW और ACB की संयुक्त कार्रवाई, कवासी लखमा के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी। दुर्ग, रायपुर, महासमुंद समेत कई जिलों में दस्तावेजों की जांच जारी।

CG Liquor Scam

CG Liquor Scam

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी लोगों के खिलाफ ईओडब्ल्यू (Central Economic Intelligence Bureau) और एसीबी (Anti Corruption Bureau) ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार सुबह से ही राज्य के कई अलग-अलग जिलों में एक साथ 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

स्टील कारोबारी के निवास पर बड़ी कार्रवाई

इस छापेमारी में सबसे अहम कार्रवाई दुर्ग जिले में चल रही है, जहां आम्रपाली सोसाइटी स्थित स्टील व्यवसायी अशोक अग्रवाल के निवास पर ईओडब्ल्यू की टीम जांच कर रही है। अशोक अग्रवाल स्टील इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और उन्हें लखमा का नजदीकी माना जा रहा है। उनके घर से बैंक खातों की जानकारी और स्टील कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

इन जिलों में हो रही है छापेमारी

  • दुर्ग
  • भिलाई
  • महासमुंद
  • धमतरी
  • रायपुर

इन सभी स्थानों पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीमें अलग-अलग समय पर पहुंचीं और स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की प्रक्रिया शुरू की।

यह भी पढ़ें- CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थानों के बदले गए प्रभारी, 15 अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

मौके पर मौजूद हैं वरिष्ठ अधिकारी

ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त कार्रवाई में करीब 9 वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इन अधिकारियों ने संबंधित निवासों से दस्तावेज जब्त कर, वित्तीय लेन-देन, बैंक स्टेटमेंट और प्रॉपर्टी से जुड़े कागजों की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

आबकारी घोटाले से जुड़ा है मामला

यह कार्रवाई कथित आबकारी घोटाले से जुड़ी है, जिसमें कवासी लखमा पहले ही जेल में बंद हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि उनके करीबियों ने इस घोटाले में आर्थिक लाभ लिया है और अवैध लेन-देन में शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बदलाव का असर, रायगढ़-बिलासपुर समेत 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article