रायपुर में शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को ईडी की विशेष कोर्ट में वीसी के जरिए पेशी हुई, जहां कोर्ट ने उनकी रिमांड को 15 सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया।जानकारी के अनुसार, इस मामले में 15 सितंबर को चालान पेश किया जा सकता है। चैतन्य बघेल पिछले दो महीने से जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन भिलाई स्थित निवास से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी की कार्रवाई एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है। जांच में सामने आया कि इस घोटाले से प्रदेश के खजाने को भारी नुकसान हुआ और करीब 2,500 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (POC) घोटाले से जुड़े लोगों तक पहुंचाई गई।