कवासी लखमा ED Raid केस: शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री और बेटे हरीश लखमा से 8 घंटे से ज्‍यादा पूछताछ, दिया ये जवाब

Kawasi Lakhma ED Raid Case: शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री और बेटे हरीश लखमा से 8 घंटे से ज्‍यादा पूछताछ, ईडी की पूछताछ से जुड़े मामले को लेकर कवासी ने कई बड़ी बातें बताई हैं।

Kawasi Lakhma ED Raid Case

Kawasi Lakhma ED Raid Case

Kawasi Lakhma ED Raid Case: छत्‍तीसगढ़ के सबसे चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के घर छापा मारा था। इस मामले में ईडी ने पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए बुलाया था। आज 3 जनवरी 2025 को दोनों से करीब 8 घंटे से ज्‍यादा पूछताछ की गई। ईडी की पूछताछ से जुड़े मामले को लेकर कवासी ने कई बड़ी बातें बताई हैं।

मालूम हो कि कवासी लखमा और हरीश लखमा (Kawasi Lakhma ED Raid Case) से 8 घंटे शराब और संपत्ति से जुड़े सवाल पूछे गए। बड़े बेटे और बहू की संपत्ति का ब्यौरा ईडी ने जब मांगा तो कवासी लखमा ने इसके लिए समय मांगा है। ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद कवासी लखमा ने मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया।

जो कागज मांगे वह जमा किए

Enforcement Directorate Raipur

ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद कवासी लखमा (Kawasi Lakhma ED Raid Case) ने कहा कि जो कागज मांगे गए थे, वह कागज जमा किए हैं। उन्‍होंने कहा जो भी पूछा गया, उस बारे में जानकारी दी है। कुछ कागज बचे हैं, उसके लिए ईडी से समय मांगा है। इसमें संपत्ति का व्‍यौरा बेटी और पत्‍नी का देना बाकी है। इसी के साथ ही बड़े बेटे और बहु का व्‍यौरा भी देना है।

किसी का नाम लेने के लिए कहा

पूर्व मंत्री ने ईडी दफ्तर (Kawasi Lakhma ED Raid Case) में हुई चर्चा के बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि हम लोगों से कोई बदतमीजी नहीं हुई है, लेकिन किसी का नाम लेने के लिए दबावा बनाया जा रहा है। उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि अंदर की कोई भी बात सार्वजनिक करना अच्‍छा है।

बस्‍तर के गरीबों की आवाज उठाया

Harish Lakhma

उन्‍होंने कहा मैं कानून को मानने वाली कांग्रेस पार्टी का सदस्‍य हूं। जानबूझकर बीजेपी ने चार दिन के विधानसभा में बस्तर के गरीबों का आवाज उठाया। जब एक बार बस्तर जल रहा था, सलवा जुडूम के समय भी मैं लड़ाई लड़ा। हजारों आदिवासी (Kawasi Lakhma ED Raid Case) आंध्र तेलंगाना भगाएं। इस प्रकार अभी बस्तर सुरक्षित नहीं है। मैं गरीब व्यक्ति हूं, आदिवासी आदमी हूं। आदिवासी युवतियों के लिए संविधान में कानून है। उनकी आवाज उठाना, उसी से नाराज होकर भाजपा ने मुझे परेशान करने के लिए मुझ पर जो आरोप लगाए हैं। वह सरकार और बीजेपी के कारण लगा है। मुझे परेशान किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बस्तर जंक्शन के पत्रकार का शव बरामद: पुलिस ने सेप्टिक टैंक की खुदाई कर निकाली लाश, 1 जनवरी से लापता थे मुकेश चंद्राकर

शराब कंपनी पर क्‍यों नहीं हो रही जांच

कवासी लखमा (Kawasi Lakhma ED Raid Case) ने कहा आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा। अंतिम सांस तक उनके अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा। मैं घोटाले को कबूल नहीं कर रहा हूं, लेकिन जांच हो रहा है अधिकारी अंदर हैं। अगर अवैध शराब भेजी है, लेकिन अधिकारी के घर में नहीं बनता था। तीन शराब बनाने वाली कंपनी है, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

कांग्रेस पार्टी में ही अंतिम सांस लूंगा

कवासी लखमा (Kawasi Lakhma ED Raid Case) ने कहा कि शराब बनाने वाली कंपनी पर जांच होना चाहिए। बीजेपी में शामिल होने वाली बात पर कहा। ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है। बीजेपी वाले जानते हैं कि वह मरेगा और जिएगा तो कांग्रेस पार्टी में। उन्‍हें पता है, ये नहीं जुड़ेगा, इसलिए मुझे ऑफर नहीं दिया।

ये खबर भी पढ़ें: CGPSC Scam: पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और कारोबारी गोयल अभी जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड बढ़ाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article