हाइलाइट्स
-
अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को भेजा जेल
-
एपी त्रिपाठी 25 अप्रैल तक रहेंगे EOW की रिमांड पर
-
EOW ने तीनों आरोपियों को PMLA कोर्ट में किया था पेश
CG Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने आरोपी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान आरोपी और शराब कारोबारी अरविंद सिंह (Arvind Singh) ने इच्छा मृत्यु की मांग की.
यह भी पढ़ें: Bastar Lok Sabha Seat: पहले चरण के लिए वोटिंग का काउंटडाउन शुरू, कौन जीतेगा बस्तर की बाजी?
पेशी के दौरान अरविंद सिंह ने कहा कि वह इस सबसे तंग आ चुके हैं. कोर्ट ने उसकी मांग पर वकील से प्रॉपर तरीके से आवेदन करने को कह दिया. साथ ही कहा कि इस पर अलग से सुनवाई की जाएगी. वहीं अरुणपति त्रिपाठी को भी 25 अप्रैल तक EOW को रिमांड पर भेजा है.
अरविंद सिंह को दुर्ग से किया गया था गिरफ्तार
शराब घोटाले केस में ED ने फरार शराब कारोबारी अरविंद सिंह को 12 जून 2023 को पहली बार दुर्ग के रामनगर मुक्तिधाम से गिरफ्तार किया था. अरविंद की माता कमला देवी का निधन हो गया था, अरविंद उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा था. अरविंद सिंह शराब घोटाले मामले में पिछले 10 महीने से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद था.
EOW की टीम ने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया था. 4 अप्रैल को अरविंद सिंह के साथ अनवर ढेबर को भी गिरफ्तार किया गया था. EOW ने दोनों आरोपियों को 14 दिन हिरासत में रखकर पूछताछ की. इसके बाद आज (18 अप्रैल) को कोर्ट ने सुनवाई के बाद 14 दिन के लिए 2 मई तक फिर से जेल भेज दिया है.
क्या था शराब घोटाला
पिछली कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में शराब घोटाला (Liquor Scam) सामने आया था. ईडी के अनुसार इस घोटाले में अनवर ढेबर ने आबकारी अफसर अरुणपति त्रिपाठी के साथ मिलकर संगठित गिरोह चलाया था.
जिसके चलते पूरा सरकारी तंत्र बेबस था. बता दें कि प्रदेश में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला केस में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईओडब्ल्यू ने आरोपी बनाया है. जिसकी सुनवाई पर कोर्ट ने पिता-पुत्र पर कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं.
पूर्व मंत्री भी जांच के दायरे में आएंगे
EOW के अधिकारियों ने आबकारी विभाग में हुए घोटाले (Liquor Scam) में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत विभाग के कई अधिकारी भी आएंगे. EOW इन सभी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगा. पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा समेत 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.