CG Liquor News : शराबियों के लिए रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर, सील बंद बोतल में सांप

CG Liquor News : शराबियों के लिए रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर, सील बंद बोतल में सांप

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के  जांजगीर चांपा में शराबियों में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब उन्होंने एक देसी शराब की सील बंद बोतल में सांप देख लिया।

सील पैक शराब की बोतल में मिले इस जहरीले सांप ने शराब दुकान पर स्थित शराबियों की रौंगटे खड़े कर दिए। शराबियों में हड़कंप मच गया। सील बंद बोतल में जहरीले सांप को देखने के लिए वहां भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के मुताबिक यहां एक व्यक्ति पामगढ़ स्थित देशी की दुकान पर पहुंचा और एक बोतल शराब ली। लेकिन जैसे ही उसने सील बंद देशी शराब की बोतल लेकर देखी तो उसमें उसे जहरीला सांप दिखाई दिया। वह फिर से उस बोतल को लेकर पामगढ़ की देशी शराब दुकान पहुंचा।

जिस व्यक्ति ने शराब खरीदकर उसमें सांप देखा उसका नाम वीरेन्द्र दास बताया जा रहा है। वह अपने साथी शराब दुकान पर पहुंचा था। उसका कहना है कि जैसे ही उसने शराब की बोतल में सांप देखा तो वह हड़बड़ा गया। वहां मौजूद लोगों के मुताबित बोतल में मिला सांप "बेरिया करार" है। लोगों के मुताबिक यह सांप बहुत ही जहरीला होता है। इस तरह शराब की बोतल में सांप मिलने से यहां शराबियों में डर का माहौल है। यहां शराब दुकान पर शराब बेच रहे सेल्समैन शिव दयाल बर्मन ने बताया कि वह सिर्फ शराब बेच रहा है। दुकान पर शराब की बतलें काटून में भरकर आती हैं, जिसे दुकान से बेचा जाता है। जानकारी के मुताबिक जिस शराब की बोतल में सांप दिखा है उसपर 14 अक्टूबर 2022 की सील लगी हुई है।

जरूर पढ़ें-Indore Viral Video : शराबी लड़कियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

जरूर पढ़ें- Uma Bharti : आरक्षण पर उमा भारती का बयान, किया ट्वीट

जरूर पढ़ें- Kamal Nath statement : पूर्व सीएम कमलनाथ का यह बयान हो रहा वायरल

जरूर पढ़ें- Viral Video : चिता पर जा लेटा अधेड़ व्यक्ति, पत्नी ने हटाईं लकड़ियां, वीडियो वायरल

जरूर पढ़ें- By Election in Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज, पार्टियां बना रहीं रणनीति

जरूर पढ़ें- Madhya Pradesh News : कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्य सचिव ?

जरूर पढ़ें- Viral News : सांसद का बेतुका बयान, ‘चाहे दारू पियो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ, ले​किन जीने के लिए देना ही पड़ेगा ये टैक्स’

जरूर पढ़ें- CG News : सड़क हादसों में पांच युवकों ने गंवाई जान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article