CG Liquor & Coal Scam: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित शराब और कोल घोटाला आजकल सुर्खियों में है। कोल घोटाले में सोमवार का रायपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें EOW ने आरोपी सूर्यकांत तिवारी और समीर बिश्नोई की दो दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया। वहीं, शराब घोटोला केस में ED के प्रोडक्शन वारंट पर सभी आरोपी विशेष कोर्ट में पेश हुए।
सुनवाई के दौरान आरोपियों को राहत नहीं मिली और फिर सभी आरोपियों को जाना पड़ा।
अब अगली सुनवाई 12 जून होगी। सोमवार को प्रोडक्शन वारंट पर अनवर ढेबर, अरुण पति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन विशेष कोर्ट में पेश हुए थे।
कोल घोटाले के आरोपियों की पेशी आज
कोल घोटाला केस (CG Liquor & Coal Scam) में एक बार फिर ईओडब्ल्यू ने जेल में बंद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पेश करने के लिए आवेदन लगाया है।
विशेष कोर्ट ने EOW के आवेदन को मान्य कर लिया है। जेल में बंद चार आरोपी मंगलवार को कोर्ट में पेश होंगे। आरोपी लक्ष्मीकांत तिवारी,शिवशंकर नाग,सुनील नायक और निखिल चंद्राकर प्रोडक्शन वारंट पर पेश होंगे।
प्रोडक्शन रिमांड का विरोध किया, तारीख बढ़ी
इससे पहले दोनों ही मामलों (CG Liquor & Coal Scam) में 5 जून को सुनवाई हुई थी, लेकिन ED और EOW की स्पेशल कोर्ट के जज अवकाश पर थे।
इसके बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहनी कंवर की कोर्ट में सुनवाई हुई।
दोनों ही केस में बचाव पक्ष ने प्रोडक्शन रिमांड पर देने का विरोध किया।
हालांकि, लंबी बहस के बाद फैसला नहीं हो सका। सुनवाई के बाद जज ने इस मामले में 10 जून की तारीख तय की थी।
अनवर ढेबर के बेटे से फिर EOW करेगी पूछताछ
2000 करोड़ के शराब घोटाले केस (CG Liquor & Coal Scam) में कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे जुनैद ढेबर से शुक्रवार को EOW ने लंबी पूछताछ की थी।
उसे दोपहर 1 बजे ईओडब्ल्यू दफ्तर बुलाया गया, जहां रात 8 बजे तक सात घंटे पूछताछ हुई।
अधिकारी लगातार गड़बड़ी के बारे में पूछते रहे फिर देर रात जुनैद को छोड़ दिया गया। इस मामले में दोबारा बुलाकर भी पूछताछ हो सकती है।
ये भी पढ़ें: सीजी में सतनामियों का उग्र प्रदर्शन: बलौदाबाजार में बवाल, सरकारी कार्यालयों में लगाई आग, कलेक्टर- एसपी पर गिरेगी गाज
यूपी STF ने भी लगाया प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन
शराब घोटाला मामले (CG Liquor & Coal Scam) में नोएडा पुलिस ने नकली होलोग्राम मामले में अनवर ढेबर, अरुण पति त्रिपाठी और रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
यूपी STF की टीम तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए यूपी ले जाना चाहती है।
यूपी STF ने तीनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट में ले जाने के लिए रायपुर की स्पेशल कोर्ट में आवेदन किया है। जिसकी सुनवाई 12 जून को होनी है